3 दिन में 50000 से अधिक रजिस्ट्रेशन, क्या 300-400 CUET UG स्कोर से मिल रहा एडमिशन?

BHU UG Admission 2025: BHU में अंडरग्रेजुएट एडमिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सिर्फ 3 दिन में 50,000 से ज्यादा छात्रों ने CUET UG स्कोर के आधार पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इस बार सीटें जल्दी भरने की उम्मीद है, इसलिए छात्र जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें.

By Shubham | July 20, 2025 9:25 AM
an image

BHU UG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) देश के टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है, जहां हर साल लाखों छात्र पढ़ाई का सपना लेकर आते हैं. इस बार BHU में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन देखने को मिल रहे हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के तीसरे ही दिन 50,000 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन कर दिया है. बीएचयू में सीयूईटी में न्यूनतम 300 से 400 अंक चाहिए होते हैं. यहां BHU UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

CUET UG स्कोर के आधार पर एडमिशन

इस बार BHU में UG कोर्सेज के लिए दाखिला CUET UG 2025 स्कोर के आधार पर हो रहा है. छात्र जिन कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें CUET में उस विषय में अच्छा स्कोर लाना जरूरी है. सभी रजिस्ट्रेशन और एडमिशन प्रक्रिया BHU की CSAS पोर्टल (Common Seat Allocation System) के जरिए हो रही है.

BHU UG Admission 2025: इस बार नहीं खाली रहेंगे सीटें?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एडमिशन पोर्टल शुरू होने के केवल तीन दिन के भीतर 50,000 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. पिछले साल यानी 2024 में करीब 2,000 सीटें खाली रह गई थीं, लेकिन इस बार इतनी भारी संख्या में आवेदन देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि सभी सीटें समय रहते भर जाएंगी.

यह भी पढ़ें- CUET DU First Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, Seat बचाने के लिए करें ये काम

BHU UG Courses में एडमिशन की प्रमुख बातें

  • एडमिशन स्कोर आधारित: CUET UG 2025 के स्कोर पर आधारित मेरिट के अनुसार एडमिशन होगा.
  • CSAS BHU पोर्टल: छात्रों को अपने स्कोर के अनुसार कोर्स और कॉलेज चुनने की सुविधा मिलेगी.
  • सीट अलॉटमेंट: BHU की तरफ से कई राउंड में सीट अलॉटमेंट जारी होगा.
  • फीस भुगतान व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अलॉटमेंट के बाद छात्र को फीस भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
  • राउंड्स: यदि छात्र पहली पसंद नहीं पा सके तो वे अगली काउंसलिंग राउंड का विकल्प चुन सकते हैं.

BHU एडमिशन 2025- अहम तिथियां

प्रक्रियातारीख
रजिस्ट्रेशन शुरूजुलाई 17, 2025
पहला सीट अलॉटमेंटजुलाई के अंतिम सप्ताह में अनुमानित
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीसअलॉटमेंट के 2–3 दिन के भीतर
दूसरा और तीसरा राउंडअगस्त के पहले और दूसरे सप्ताह

BHU UG Admission 2025: छात्र क्या करें?

  • जो छात्र BHU में दाखिले के इच्छुक हैं तो वह जल्दी से जल्दी bhuonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • CUET स्कोर के अनुसार अपने विकल्प ध्यान से भरें.
  • वेबसाइट और ईमेल पर आने वाले सभी अपडेट को नियमित रूप से चेक करें.
  • सीट अलॉटमेंट होने पर समय रहते फीस और डॉक्यूमेंट्स पूरे करें नहीं तो सीट कैंसिल हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- IIT JOB Placement 2025: IIT में कौन सी Branch सबसे ज्यादा Placement देती है? Google-Apple में मिलती है जाॅब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version