Bihar Best College: 500 से ज्यादा कोर्स, फीस भी कम, बेस्ट है पटना की ये यूनिवर्सिटी
Bihar Best College: Bihar Best College: अगर आप बिहार से हैं और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं बिहार के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बारे में. इस लेख में हम आपको कॉलेज के सभी कोर्स से लेकर फी स्ट्रक्चर तक सारी जानकारियां बतायेंगे.
By Pushpanjali | April 22, 2025 12:37 PM
Bihar Best College: पटना की सबसे मशहूर और पसंदीदा यूनिवर्सिटी में से एक पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) अपने अच्छे पढ़ाई के माहौल, नए कोर्स और छात्रों की सुविधा के लिए जानी जाती है. यह यूनिवर्सिटी पटना और आसपास के हजारों छात्रों की पहली पसंद है, जो आगे की पढ़ाई अच्छे तरीके से करना चाहते हैं. अब पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में चार साल वाले ग्रेजुएशन कोर्स (2025-2029) के लिए एडमिशन 25 मई 2025 से शुरू होगा. इस बार कुल 1 लाख 20 हजार से ज्यादा सीटों पर छात्रों को दाखिला मिलेगा. यह एडमिशन Choice Based Credit System (CBCS) के तहत होगा, जिसमें छात्र अपनी पसंद और भविष्य के हिसाब से विषय चुन सकते हैं. एडमिशन को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सभी जरूरी बातें तय की गईं और इस योजना को मंजूरी मिल गई. अगर आप भी पटना की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. समय पर आवेदन करें और अपना एडमिशन पक्का करें.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में हैं 500 से ज्यादा कोर्स
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) बिहार की जानी-मानी यूनिवर्सिटी में से एक है. यह छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का मौका देती है. यहां पर कुल 10 अलग-अलग स्ट्रीम्स में 500 से ज्यादा कोर्स चलाए जाते हैं, ताकि छात्र अपनी रुचि और भविष्य के लक्ष्य के हिसाब से कोर्स चुन सकें.
कोर्स की अवधि कितनी होती है?
B.Sc (Honours) और BA (Honours) जैसे ग्रेजुएशन कोर्स 3 साल में पूरे होते हैं.
वहीं, MA, M.Sc और MBA जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की अवधि 2 साल होती है.