Bihar Best College: कॉलेज एडमिशन का सीजन शुरू हो चुका है और छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा संस्थानों में दाखिला लेने की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में पटना यूनिवर्सिटी ने भी ग्रैजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन की घंटी बज चुकी है. आज से छात्र ग्रैजुएशन कोर्स की करीब 4,000 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और आवेदन की अंतिम तारीख 23 मई तय की गई है। इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत अंडरग्रेजुएट रेगुलर और वोकेशनल कोर्सों में दाखिले होंगे. इच्छुक छात्र अधिक जानकारी और आवेदन के लिए पटना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें