Bihar Board 11th Admission 2025: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन शुरू, OFSS पोर्टल से करें आवेदन

Bihar Board 11th Admission 2025: बिहार बोर्ड ने 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया 2025 के लिए शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र OFSS पोर्टल से 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और मेरिट लिस्ट की पूरी जानकारी.

By Govind Jee | April 23, 2025 8:05 AM
an image

Bihar Board 11th Admission 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र 10वीं पास कर चुके हैं, वे अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 3 मई 2025 तय की गई है. नामांकन की पूरी प्रक्रिया OFSS (Online Facilitation System for Students) पोर्टल के माध्यम से होगी. छात्र ofssbihar.orgपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  यह पोर्टल छात्रों को अपने पसंदीदा स्कूल या कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देता है. 

Bihar Board 11th Admission 2025: आवेदन शुल्क 350 रुपये तय

11वीं में नामांकन के लिए छात्रों को कुल 350 का शुल्क देना होगा. इसमें 150 आवेदन शुल्क और 200 कॉलेज या स्कूल शुल्क शामिल है. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. बिहार बोर्ड छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर करेगा. मेरिट लिस्ट तीन चरणों में जारी होगी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय.  जिस भी लिस्ट में छात्र का नाम आएगा, उसे तय समय में संबंधित स्कूल या कॉलेज में जाकर नामांकन कराना होगा. 

Bihar Board Inter Admission 2025 in Hindi: ये दस्तावेज लगेंगे

ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, इनमें शामिल हैं:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

10 से 20 कालेजों के लिए कर सकते हैं आवेदन

OFSS पोर्टल की मदद से छात्र एक बार में 10 से 20 स्कूल या कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.  इससे उन्हें ज्यादा विकल्प मिलते हैं और बेहतर संस्थान चुनने का मौका भी. 

OFSS Bihar 11th Admission 2025 in Hindi: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • OFSS की वेबसाइट www.ofssbihar.org पर जाएं.
  • “11वीं एडमिशन 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 350 का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंट आउट ले लें. 

यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार की बेटी ने दूसरी बार UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर गाड़ा झंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version