Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इसके अलावा बिहार बोर्ड ने टॉप 10 तक रैंक लाने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक व इंटर टॉपर को फ्री कोचिंग देगा. टॉप 20 की रैंक में आए स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग (जेइइ मेन) व मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की निशुल्क तैयारी के लिए बीएसइबी सुपर-50 आवासीय शिक्षण में आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत टॉप 20 में स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी यदि चाहें तो पटना में समिति द्वारा चलाए जा रहे उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षण में नि:शुल्क पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए 4 अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें