BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
BTECH IIT CUTOFF 2025: IIT में BTech CSE लेना चाहते हैं? तो जानिए 2025 में किस IIT में कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन. IIT Bombay, Delhi, Madras से लेकर नए IIT तक – हर कॉलेज की अलग कटऑफ ट्रेंड है. इस बार का रैंक गेम और भी टाइट है. यहां जानें जनरल, OBC, SC-ST और EWS कैटेगरी की अनुमानित कटऑफ.
By Shubham | July 2, 2025 8:48 AM
BTECH IIT CUTOFF 2025 in Hindi: अगर आप कंप्यूटर साइंस में BTech करना चाहते हैं और टॉप IITs में एडमिशन का सपना देख रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Madras, IIT Kanpur जैसे पुराने IIT से लेकर IIT Jodhpur, IIT Bhilai जैसे नए संस्थानों तक हर जगह कंप्यूटर साइंस की डिमांड बहुत ज्यादा है. ऐसे में सही कटऑफ जानकर ही आप अपनी तैयारी और JoSAA काउंसलिंग की रणनीति बना सकते हैं. यहां आप अनुमानित BTECH IIT CUTOFF 2025 और आगे का प्रोसेस देखें.
टॉप IITs में BTech CSE की एडमिशन रैंक (अनुमानित)
रिपोर्ट्स और रिसर्च और 2024 के ट्रेंड के मुताबिक, टॉप IITs में BTech CSE की एडमिशन रैंक (BTECH IIT CUTOFF 2025-अनुमानित) इस प्रकार है-
कितने अंक चाहिए एडमिशन के लिए? (Past Cutoff Analysis)
IIT Bombay, Delhi और Madras की कटऑफ सबसे कम रहती है. यहां जनरल कैटेगरी के लिए टॉप 200 रैंक तक ही सीट मिलती है. IIT Kanpur, Kharagpur, Roorkee और BHU की रैंक आमतौर पर 250–1000 के बीच होती है. नए IITs जैसे Ropar, Indore, Jodhpur में 1000 से 3000 और Bhilai, Goa, Palakkad जैसे नए संस्थानों में 3000 से 6000 तक कटऑफ जाती है.
नोट- BTECH IIT CUTOFF 2025 की जानकारी आंकड़ों के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और ब्रांच आदि की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.