CUET College in Bihar: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला
CUET College in Bihar: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आ चुका है. यूजी कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्र कॉलेज तलाश रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे बिहार की उन यूनिवर्सिटी के बारे में जहां सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है.
By Shambhavi Shivani | July 10, 2025 4:01 PM
CUET College in Bihar: परीक्षाओं के रिजल्ट आने के साथ विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए कई विश्वविद्यालय और कॉलेज ने दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जहां एक तरफ NTA ने CUET UG परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, वहीं दूसरी ओर छात्र कॉलेज तलाश रहे हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि बिहार में आखिर वो कौन से कॉलेज हैं जो CUET UG Score को स्वीकार करते हैं. बिहार में कई स्टेट लेवल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी हैं जो सीयूईटी के स्कोर की जरूरत पड़ती है.
CUET College in Bihar: महात्मा गांधी विश्वविद्यालय से करें पढ़ाई
आज हम जानेंगे बिहार के उस यूनिवर्सिटी (Bihar University) के बारे में जहां सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. हम बात कर रहे हैं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की. यह बिहार की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है.
CUET College in Bihar: ये कोर्सेज हैं उपलब्ध
पत्रकारिता और जनसंचार में बीए
अंग्रेजी साहित्य में बीए
राजनीति विज्ञान में बीए
बीकॉम (ऑनर्स)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक
सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक
CUET College in Bihar: क्या है दाखिला की प्रक्रिया?
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय CUET UG परीक्षा के आधार पर UG कोर्सेज में प्रवेश देता है. वैध CUET UG स्कोर वाले उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्य हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindivishwa.org/ पर जाएं.