CUET UG 2025: 15 से 31 मई के बीच हो सकती है परीक्षा
CUET UG 2025 की परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2025 के बीच किया जाना संभावित है. परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित होगी. इस बार देशभर के करीब 250 से अधिक विश्वविद्यालय CUET स्कोर के आधार पर दाखिला देने जा रहे हैं, जिनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), और जेएनयू जैसे प्रमुख संस्थान शामिल हैं. (cuet ug 2025 exam date in Hindi)
किस तरह की होगी परीक्षा?
परीक्षा में उम्मीदवारों से भाषा, डोमेन सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. कुल अंक 250 होंगे और परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी. गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग भी होगी.
CUET UG 2025: कितने अंक लाने होंगे?
हर साल की तरह इस बार भी छात्र यह जानना चाहते हैं कि कितने अंक लाने पर अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है. पिछले वर्षों के ट्रेंड और विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार की संभावित श्रेणीवार कटऑफ कुछ इस प्रकार हो सकती है:
श्रेणी | संभावित कटऑफ रेंज (250 में से) |
सामान्य (UR) | 180 – 230 अंक |
OBC-NCL | 150 – 200 अंक |
EWS | 150 – 200 अंक |
SC/ST | 120 – 170 अंक |
कटऑफ का निर्धारण कई बातों पर होता है, जैसे विश्वविद्यालय की रैंकिंग, सीटों की संख्या, पाठ्यक्रम की लोकप्रियता और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या. (cuet ug 2025 expected cutoff in Hindi)
CUET UG 2025: एडमिट कार्ड कब और कैसे डाउनलोड करें?
- ऐड्मिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- लॉगिन में एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
- एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी.
पढ़ें: CBSE Board Result 2025 by UMANG: सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट हो रहा जारी, उमंग ऐप पर देखें