दिल्ली यूनिवर्सिटी के Ramanujan College में एडमिशन ऐसे लें, देखें CUTOFF

CUET UG Admission 2025: CUET UG 2025 के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामानुजन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं? तो पहले CUET एग्जाम पास करें, फिर CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें. कटऑफ और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट मिलेगी. Ramanujan College की टॉप कोर्स कटऑफ देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

By Shubham | July 19, 2025 9:04 AM
an image

CUET UG Admission 2025 in Hindi: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद एडमिशन का प्रोसेस तेज हो गया है. अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिसशन के लिए देख रहे हैं तो रामानुजन काॅलेज (Ramanujan College) साउथ कैंपस का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है जो हर साल हजारों छात्रों की पहली पसंद बनता है. DU Admission 2025 के तहत अगर आप रामानुजन कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में अच्छा स्कोर करना होता है. यहां आप CUET UG Admission 2025 के आधार पर रामानुजन काॅलेज की अनुमानित कटऑफ देखें और एडमिशन प्रोसेस जानें.

Ramanujan College में एडमिशन कैसे लें? 

DU में अब एडमिशन केवल CUET UG स्कोर के आधार पर होता है. इसके लिए आपको ये प्रक्रिया अपनानी होगी-

  • CUET UG 2025 देना जरूरी है
  • CUET स्कोर आने के बाद आपको CSAS (Common Seat Allocation System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा – ugadmission.uod.ac.in
  • कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता भरें
  • सिस्टम मेरिट लिस्ट और कटऑफ के आधार पर सीट अलॉट करेगा
  • अलॉटमेंट मिलने पर फीस जमा करके सीट कन्फर्म करनी होगी.

यह भी पढ़ें- NEET MDS 2025: नीट एमडीएस राउंड 2 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, यहां देखें Direct Link

Ramanujan College के टॉप कोर्स और Cutoff 

कोर्सजनरल कैटेगरी Cutoff (CUET स्कोर)
BCom (Hons)96 – 98 प्रतिशत
BA (Hons) Psychology97 – 99 प्रतिशत
BA (Hons) English95 – 97 प्रतिशत
BSc (Hons) Computer Science94 – 96 प्रतिशत
BA (Hons) Political Science93 – 95 प्रतिशत

नोट: यह अनुमानित कटऑफ है. असली कटऑफ CUET स्कोर और CSAS मेरिट लिस्ट पर निर्भर करेगी. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

CUET UG Admission 2025: Ramanujan College क्यों चुनें?

  • NAAC ग्रेड A+ मान्यता
  • UGC द्वारा ‘Autonomous College’ का दर्जा
  • अत्याधुनिक लैब्स और डिजिटल क्लासरूम
  • प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अच्छे अवसर
  • दिल्ली मेट्रो से अच्छी कनेक्टिविटी

CUET UG Admission 2025: आधिकारिक वेबसाइट्स

  • DU UG एडमिशन पोर्टल: ugadmission.uod.ac.in
  • CUET पोर्टल: cuet.samarth.ac.in
  • रामानुजन कॉलेज वेबसाइट: ramanujancollege.ac.in

यह भी पढ़ें- 13,000 से Teacher की पोस्ट पर भर्ती शुरू, BEd नहीं Apply करने के लिए ये योग्यता जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version