हिंदू कॉलेज की CUET कटऑफ 2025?
CUET 2025 के रिजल्ट के बाद, हिंदू कॉलेज की कटऑफ जुलाई के आखिरी हफ्ते तक ugadmission.uod.ac.in पर जारी की जा सकती है. इसके तुरंत बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी CSAS UG 2025 सीट अलॉटमेंट शुरू करेगी.
DU Hindu College CUTOFF 2025: हिंदू कॉलेज के कोर्स
हिंदू कॉलेज CUET स्कोर के आधार पर कई UG कोर्सेस में एडमिशन देता है यहां कोर्स लिस्ट है-
- BA (Hons) English
- BA (Hons) History
- BCom (Hons)
- BSc (Hons) और अन्य B.A. स्पेशलाइजेशन कोर्स.
DU Hindu College CUTOFF 2025: कितनी चाहिए पर्सेंटाइल?
हिंदू कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको कम से कम 97 पर्सेंटाइल या उससे ज्यादा स्कोर करना होगा. ये कटऑफ दूसरी DU कॉलेजों की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. कटऑफ स्कोर सामान्य के लिए 950 से 960 और बाकी के लिए 900 से 910 तक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025 Answer Key OUT: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, इस समय जारी होगा रिजल्ट
Delhi University Admission 2025
जो छात्र हिंदू कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें CSAS UG 2025 फॉर्म भरना जरूरी है, जो कि ugadmission.uod.ac.in पर उपलब्ध है. फेज 1 रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. CUET रिजल्ट के बाद फेज 2 में कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरनी होगी.
नोट- DU Hindu College CUTOFF 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहले कैंडिडेट्स सीयूईटी रिजल्ट और संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट से अनुमान लगाएं.