Miranda House और Lady Shri Ram College में किस कोर्स की CUTOFF अधिक? देखें Second List से पहले डीयू के टाॅप काॅलेज का हाल

Delhi University Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 में Miranda House और Lady Shri Ram College के पॉपुलर कोर्स की कटऑफ में फर्क देखने को मिला है. सेकेंड लिस्ट से पहले ही Political Science जैसे कोर्स में Miranda की कटऑफ LSR से ज्यादा रही. जानिए किन स्कोर पर मिल सकता है एडमिशन इन टॉप कॉलेजों में.

By Shubham | July 26, 2025 7:42 PM
an image

Delhi University Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट काॅलेज के लिए एडमिशन की दौड़ तेज हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन का सीजन जोरों पर है और छात्र यह तय करने में जुटे हैं कि उन्हें Miranda House में दाखिला मिलेगा या Lady Shri Ram College (LSR) में. खासकर BA (Hons) Political Science जैसे पॉपुलर कोर्स में मुकाबला काफी कड़ा है. CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन हो रहा है और सेकेंड लिस्ट से पहले ही कटऑफ की स्थिति बहुत कुछ साफ कर रही है. यहां दोनों काॅलेजों के आधार पर Delhi University Admission 2025 डिटेल देखें.

Miranda House और LSR में पॉलिटिकल साइंस की सीटें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही कॉलेज DU के टॉप रैंकिंग संस्थानों में आते हैं और यहां पॉलिटिकल साइंस जैसे कोर्स के लिए हजारों आवेदन आते हैं.

  • Miranda House: इस कोर्स में लगभग 68 सीटें हैं.
  • Lady Shri Ram College (LSR): यहां सीटों की संख्या लगभग 100 है.
  • इसका मतलब ये है कि LSR में सीटें थोड़ी ज्यादा हैं लेकिन डिमांड दोनों कॉलेजों में एक जैसी रहती है.

इसे भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल

Delhi University Admission 2025: BA (Hons) Political Science कटऑफ

दिल्ली यूनिवर्सिटी की कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट में जो कटऑफ स्कोर सामने आए हैं तो उनसे काफी कुछ स्पष्ट हो गया है-

Delhi University Admission 2025कोर्स कटऑफ स्कोर (CUET)
Miranda HouseBA (Hons) Political Science925.98
Lady Shri Ram (LSR)BA (Hons) Political Science915.70

Delhi University Admission 2025: सेकेंड लिस्ट में क्या हो सकता है?

  • अगर पहले राउंड में सभी सीटें भर जाती हैं तो सेकेंड लिस्ट में कटऑफ गिरने की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन जिन कोर्सों में कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, वहां 1-2 अंक तक कटऑफ नीचे आ सकती है.
  • Miranda House में कटऑफ पहले ही काफी हाई है, इसलिए वहां गिरावट की उम्मीद कम है.
  • LSR में अगर कुछ सीटें बचती हैं तो Political Science की कटऑफ 915 से घटकर 910-912 के बीच आ सकती है.

Delhi University Admission 2025: किस कॉलेज में एडमिशन बेहतर?

टाॅप काॅलेजMiranda HouseLady Shri Ram College (LSR)
रैंकिंग (NIRF 2024)टॉप 2 मेंटॉप 5 में
फैकल्टीअनुभवी और शोध-प्रधानक्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा देने वाली
कैंपसNorth Campus, DUSouth Campus, DU
को-कैरिकुलर एक्सपोजरडिबेटिंग, सेमिनार, रिसर्च अवसरइंटरनेशनल इंटर्नशिप्स, लीडरशिप प्रोग्राम

दोनों कॉलेजों में शिक्षा का स्तर बेहतरीन है लेकिन Miranda House में कट-थ्रोट कॉम्पिटिशन और ज्यादा रिसर्च-ओरिएंटेड माहौल मिलता है, जबकि LSR में सोशल इंपैक्ट और लिबरल एजुकेशन पर जोर दिया जाता है.

Delhi University Admission 2025: एडमिशन कैसे होगा?

  • CUET स्कोर देखें: आपके स्कोर के हिसाब से कौन सा कॉलेज फिट है, ये तय करें.
  • सीट्स की उपलब्धता जांचें: CSAS पोर्टल पर लाइव सीट्स अपडेट मिलते रहते हैं.
  • कॉलेज वरीयता बदलें: सेकेंड राउंड से पहले कॉलेज की प्रायोरिटी लिस्ट को अपडेट कर सकते हैं.
  • ऑफर का इंतजार न करें: अगर अच्छा स्कोर है तो पहले ही राउंड में सीट कन्फर्म कर लें.

नोट- Delhi University Admission 2025 में दोनों की काॅलेज की कटऑफ कम-ज्यादा हो सकती है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version