DU Admission 2025: कामर्स और Arts का दबदबा! First Round में Science के कई Courses की सीटें बचीं

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) एडमिशन 2025 की पहली लिस्ट में कॉमर्स और आर्ट्स कोर्सेज की भारी डिमांड देखने को मिली. BCom और पॉलिटिकल साइंस जैसे विषयों में सीटें तेजी से भरीं, जबकि साइंस स्ट्रीम के Zoology, Physics जैसे कोर्सेज में सैकड़ों सीटें अब भी खाली रह गईं. यहां देखें विस्तार से.

By Shubham | July 25, 2025 4:33 PM
an image

DU Admission 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने 19 जुलाई 2025 को CUET-UG के आधार पर पहली राउंड की UG सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की. कुल 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीट आवंटित किए गए. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि DU में कॉमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम की लोकप्रियता जबरदस्त रही, जबकि साइंस कोर्सेज में बड़ी मात्रा में सीटें बची हुई हैं. यहां विस्तार से DU Admission 2025 और टाॅप कोर्स में एडमिशन के बारे में जानें.

DU Admission 2025: कॉमर्स और आर्ट्स

  • BCom (Hons) सबसे अधिक कोर्स रहा, जिसे लगभग 48,336 छात्रों ने पहली पसंद के तौर पर चुना.
  • इसके बाद BA (Hons) Political Science लिया गया, करीब 15,295 छात्रों की पहली पसंद बनी.
  • BSc (Hons) Zoology इस दौड़ में तीसरे स्थान पर आया, जिसे 12,722 छात्रों ने चुना. यह पहली बार हुआ है जब Zoology ने English Hons को पीछे छोड़ा.

यह भी पढ़ें- Essay on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर निबंध कैसे लिखें? आसान शब्दों में यहां देखें

DU Admission 2025: विज्ञान (Science) कोर्स में सीटें

टॉप साइंस कोर्सेज जैसे BSc Zoology, Physics, Mathematics के कटऑफ सामान्यत 834 से 678 के बीच हैं जो Humanities के कोर्स की तुलना में काफी कम है. Science के अधिकांश कोर्स में शुरुआती चरण में ही खाली सीटें दिखी, जो अक्सर अगले राउंड में ही भर पाती हैं. स्टैटिस्टिक्स और इकोनॉमिक्स जैसे Science और Commerce हाइब्रिड कोर्स भी Science के छात्रों के लिए कठिन साबित हुए, क्योंकि ज्यादातर Science छात्र NEET/JEE की तैयारी में लगे रहते हैं. इस कारण कम आवेदन और उच्च Competition Science विषयों में रिक्त सीटों का मुद्दा बना पड़ा है.

DU Admission 2025: आगे की स्थिति क्या है?

पहले राउंड में लगभग 86 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं और करीब 62,000 से अधिक छात्रों ने सीट स्वीकार की. इसके अलावा खाली सीटों के लिए दूसरे राउंड की तैयारी जारी है. DU ने 24 जुलाई को रिक्त सीटों की सूची जारी की थी, विकल्प बदली का समय 24–25 जुलाई तक रखा गया और तथा दूसरी सीट लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी. छात्रों को अपनी सीट स्वीकार करने या अपग्रेड करने का मौका मिलेगा. यह ऑप्शन उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो Science के हाई कटऑफ वाले कोर्स में अपग्रेड की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025: हाई Salary के साथ जल्दी शुरू करना है करियर? 12वीं के बाद ये Course हैं Best

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version