DU College Hostel vs PG 2025: हॉस्टल
- हाॅस्ट के लिए यूनिवर्सिटी सब्सिडी वाली फीस कम रहती है
- कैम्पस के अंदर या कॉलेज तक पैदल या बस दूरी होती है
- सुविधाएं, टाइम‑टेबल, मेस फूड शामिल.
DU College Hostel vs PG 2025: PG
- DU वाले इलाकों में PG आम तौर पर अच्छी संख्या में मिलते हैं
- सुविधा के हिसाब से चुनें कमरे.
इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!
DU College Hostel vs PG 2025: हॉस्टल के लिए आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में हर साल लगभग 70,000 छात्र अंडरग्रेजुएशन (UG) कोर्स में एडमिशन लेते हैं. इनमें से करीब 30,000 छात्र हर साल हॉस्टल में रहने के लिए आवेदन करते हैं लेकिन DU के पास UG छात्रों के लिए सिर्फ लगभग 6,000 हॉस्टल सीटें ही हैं. अधिकतर छात्रों को PG या रूम रेंट पर रहने का विकल्प चुनना पड़ता है.
DU College Hostel vs PG 2025: हॉस्टल किसे और कैसे मिलता है?
डीयू में हॉस्टल मिलने का फैसला CUET UG की मेरिट लिस्ट पर होता है. यानी जिन छात्रों के नंबर ज्यादा होते हैं, उन्हें हॉस्टल पहले दिया जाता है. इसके अलावा, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित रहती हैं. हर कॉलेज का हॉस्टल नियम थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन मेरिट और आरक्षण के आधार पर ही हॉस्टल का आवंटन किया जाता है.
DU College Hostel vs PG 2025: सही चयन कैसे करें?
- बजट, सुविधा और नजदीकी को प्राथमिकता दें
- PG से पहले एक्जिक्ट विजिट करें – साफ-सफाई, वेंटिलेशन, नियम, खाना
- नोटिस बोर्ड, व्हाट्सएप ग्रुप्स या सामाजिक सहायता से जानकारी लें.
यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट