DU UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट List Out, ऐसे चेक करें CUTOFF और अपना नाम

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. छात्रों को अब टॉप कॉलेजों में सीट पाने का मौका मिलेगा, लेकिन कई कॉलेजों की Cutoff इस बार भी हाई है. जिन छात्रों का नाम लिस्ट में है, उन्हें तय समय पर सीट एक्सेप्ट करना जरूरी है.

By Shubham | July 28, 2025 5:35 PM
an image

DU UG Admission 2025 in Hindi: सपनों का कॉलेज पाने का सपना अब और करीब है. Delhi University (DU) में एडमिशन का मौका पाने वाले छात्रों के लिए यह समय बेहद अहम है. अगर आपने CSAS पोर्टल के जरिए डीयू में आवेदन किया है तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. DU UG Admission 2025 की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. यहां आप कोर्स वाइज कटऑफ और DU UG Admission 2025 की डिटेल देखें.

DU UG Admission 2025: कब और कहां होगी लिस्ट जारी?

डीयू की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट admission.uod.ac.in पर जारी होगी. यह लिस्ट CSAS (Common Seat Allocation System) के माध्यम से जारी की जा रही है. जिन छात्रों ने सेकंड राउंड के लिए आवेदन किया है तो वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके लिस्ट देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: सेकंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट के बाद Admission की होड़, Top कॉलेज में सीट कैसे मिलेगी?

DU UG Admission 2025: सीट एक्सेप्ट करने की अंतिम तारीख

दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को 28 जुलाई शाम 5 बजे से लेकर 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तक अपनी सीट को स्वीकार (Accept) करना होगा.

DU UG Admission 2025: कॉलेज द्वारा वेरिफिकेशन

सीट एक्सेप्ट करने के बाद कॉलेज 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन को वेरिफाई और अप्रूव करेगा. उसके बाद छात्रों को 1 अगस्त (शाम 4:59 बजे तक) फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी.

DU UG Admission 2025: लिस्ट कैसे चेक करें?

  • वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
  • UG Admission सेक्शन में जाकर लॉगिन करें.
  • अपने डैशबोर्ड में जाकर Allotment List देखें.
  • चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

DU UG Admission 2025:आगे क्या होगा?

अगर कुछ कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू आगे और भी राउंड्स निकाल सकता है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे DU की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और किसी भी अपडेट को मिस न करें.

DU UG Admission 2025 देखने के लिए यहां क्लिक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version