CUET UG 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?
CUET UG 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको Aadhaar, एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की ज़रूरत होगी. यह सभी डिटेल्स लॉगिन के लिए आवश्यक हैं. परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी.
CUET UG स्कोरकार्ड में क्या होगा?
CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड में नीचे दी गई जानकारी शामिल होगी:
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पिता का नाम
- फोटो व सिग्नेचर
- सेक्शन वाइज स्कोर
- कुल स्कोर और परसेंटेज
- रैंक और प्राप्तांक
- श्रेणी (कैटेगरी)
- विषय कोड
- क्वालिफाई स्टेटस
- किस प्रोग्राम के लिए आवेदन किया गया है.
CUET UG 2025 का रिजल्ट कहां चेक करें?
Common University Entrance Test UG 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. भारत की कई टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इसी स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.
CUET UG 2025 मार्किंग स्कीम
- हर सही उत्तर पर: +5 अंक
- हर गलत उत्तर पर: 1 अंक काटा जाएगा (-1)
- बिना उत्तर दिए सवाल पर कोई अंक नहीं मिलेगा
CUET UG CutOff 2025: कौन से कॉलेज बेस्ट हैं?
CUET एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और भारत के कई टॉप संस्थान इसे मान्यता देते हैं. कुछ प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ जो CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन देती हैं:
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
- बीएचयू (BHU)
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- ग्राफिक एरा और मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर
CUET UG CutOff 2025: कितने अंक चाहिए?
CUET में पास होने के लिए कोई फिक्स पासिंग मार्क्स तय नहीं है. लेकिन अच्छा कॉलेज पाने के लिए छात्रों को कम से कम 300 से 400 अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए. 800 से 900 अंक या उससे ऊपर (कुल 1250 में से) लाना टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए बेहतर माना जाता है.
यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक
यह भी पढ़ें- DU Hindu College CUTOFF 2025: डीयू के टाॅप हिंदू काॅलेज में कितने CUET अंक पर मिलेगा एडमिशन, सिर्फ Topper ही पहुंचते हैं यहां