JEECUP Counselling 2025: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक राउंड 2 के लिए च्वॉइस फिलिंग आज से शुरू, नोट करें पूरा शेड्यूल

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के कॉलेज से पॉलिटेक्निक करने का मौका देखने वाले छात्र JEECUP के तहत अब दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिल कर सकते हैं. कैंडिडेट्स के च्वॉइस फिल करने के बाद JEECUP सीट आवंटन रिजल्ट जारी किया जाएगा. जेईईकप मेजर इवेंट्स के डेट्स देखें-

By Shambhavi Shivani | July 9, 2025 3:40 PM
an image

JEECUP  Counselling 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने आज, 9 जुलाई, 2025 से राउंड 2 च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. इसके बाद JEECUP यूपी पॉलिटेक्निक सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा. छात्रों को फ्रीज/फ्लोट का चयन करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

JEECUP  Counselling 2025: नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स

JEECUP च्वॉइस फिलिंग करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं. जेईईकप 12 जुलाई को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी करेगा. वहीं छात्रों को 13 से 15 जुलाई 12025 तक च्वॉइस फ्रीज करके शुल्क का भुगतान करना होगा. 

च्वॉइस फिलिंग- 9 -11 जुलाई 2025 

राउंड सीट अलॉटमेंट -12 जुलाई 2025 

ऑनलाइन फीस का भुगतान- 13-15 जुलाई 2025 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 14-16 जुलाई 2025 

दूसरे राउंड की सीट वापसी- 17 जुलाई 2025 

JEECUP  Counselling 2025 Steps To Fill Choice: ऐसे फिल करें च्वॉइस 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं 

इसके बाद जेईईकप राउंड 2 च्वॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें 

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें 

अब अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें 

अपना विकल्प लॉक करें और सबमिट करें 

यह भी पढ़ें- एक दिन में लाखों की कमाई! जानें Apple COO सबीह खान की सैलरी कितनी है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version