JNU PhD Admission 2025: जेएनयू पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 7 जुलाई तक करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

JNU PhD Admission 2025: JNU ने पीएचडी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उम्मीदवार 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश JRF, NET और GATE स्कोर के आधार पर होगा. पात्रता, तिथि और आवेदन की पूरी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Pushpanjali | June 28, 2025 10:51 AM
an image

JNU PhD Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर 7 जुलाई 2025, रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

तीन विकल्पों से मिलेगा प्रवेश

JNU इस वर्ष पीएचडी में दाखिले के लिए तीन विकल्प दे रहा है:

  1. JRF के आधार पर
  2. UGC-NET के आधार पर
  3. GATE के आधार पर (सिर्फ इंजीनियरिंग स्कूल के लिए)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ई-प्रॉस्पेक्टस ध्यान से पढ़ लें और पात्रता, सीटों की उपलब्धता आदि की जांच कर लें.

पात्रता मानदंड क्या है?

जेएनयू पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

एम.फिल उत्तीर्ण उम्मीदवार भी इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिन्होंने 4 वर्षीय स्नातक डिग्री प्राप्त की है, उन्हें कुल 75 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 70%) के साथ पास होना चाहिए.

इसके अलावा, उम्मीदवार का संबंधित विषय में JRF, NET या GATE क्वालिफाइड होना जरूरी है. केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं मानी जाएगी. साथ ही, यदि किसी उम्मीदवार के पास विदेशी विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री है, तो वह भी मान्य होगी, बशर्ते वह मान्यता प्राप्त संस्थान से हो.

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.
  • उम्मीदवार एक फॉर्म में तीन विषय विकल्प भर सकते हैं.
  • एक बार चुने गए विकल्पों में बाद में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
  • NET/GATE स्कोर के आधार पर भी अलग से आवेदन करना होगा.

Also Read: Astronaut Food In Space: अंतरिक्ष में क्या खाते हैं एस्ट्रोनॉट्स? जानिए जमीन की थाली से कितनी अलग होती है उनकी डाइट

Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version