JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग राउंड 5 का रिजल्ट जारी, 14 जुलाई तक करनी होगी रिपोर्टिंग
JoSAA Counselling 2025: JoSAA ने B.Tech एडमिशन के लिए राउंड 5 का सीट आवंटन जारी कर दिया है. उम्मीदवार 14 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं. Freeze, Float और Slide विकल्पों में से चुनकर सीट कन्फर्म करें या आगे की काउंसलिंग में हिस्सा लें.
By Pushpanjali | July 12, 2025 7:32 AM
JoSAA Counselling 2025: इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए JoSAA Counselling 2025 के तहत राउंड 5 का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार JEE Main 2025 में शामिल हुए थे और काउंसलिंग के लिए पंजीकृत थे, वे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें 14 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. रिपोर्टिंग में डॉक्युमेंट्स अपलोड करना, फीस जमा करना और जरूरी जानकारियों का जवाब देना शामिल है.
क्या करना होगा अब? जानिए तीन विकल्प
उम्मीदवारों के पास तीन विकल्प होंगे:
फ्रीज (Freeze): यदि छात्र अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और आगे के राउंड में भाग नहीं लेना चाहते.
फ्लोट (Float): अगर छात्र चाहते हैं कि अगली पसंद की सीट मिले, लेकिन अभी की सीट को भी सुरक्षित रखना है.
स्लाइड (Slide): वर्तमान कॉलेज में ही कोई बेहतर ब्रांच मिल जाए, तो उसे लेना चाहते हैं.
सीट वापस लेना या बाहर निकलना भी संभव
जो उम्मीदवार इस राउंड में आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं या काउंसलिंग से बाहर होना चाहते हैं, वे 12 से 14 जुलाई के बीच अपनी सीट वापस ले सकते हैं या JoSAA काउंसलिंग से बाहर हो सकते हैं.
कैसे चेक करें JoSAA सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
‘Round 5 Seat Allotment Result’ लिंक पर क्लिक करें.
अपनी JEE Main 2025 एप्लिकेशन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें.
सबमिट बटन दबाएं और रिजल्ट देखें.
छात्रों के लिए सलाह
जो भी छात्र इस राउंड में सीट प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें समय पर रिपोर्टिंग करना बेहद जरूरी है. डॉक्युमेंट्स की जांच में गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान रखें। सीट स्वीकार करते समय सोच-समझकर विकल्प चुनें.