KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका और कक्षा 2 सहित अन्य में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई

KVS Admission 2025 in Hindi: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 2 अप्रैल 2025 को केवीएस प्रवेश 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अप्लाई करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

By Shubham | April 2, 2025 2:56 PM
an image

KVS Admission 2025 in Hindi: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 2 अप्रैल 2025 को कक्षा 2-12, बालवाटिका कक्षा 2 के लिए केवीएस प्रवेश 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. माता-पिता, अभिभावक और उम्मीदवार जो कक्षा 11 और बालवाटिका कक्षा 2 को छोड़कर कक्षा 2 से 12 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बालवाटिका-2 और कक्षा-II (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफलाइन मोड में) 11 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा. इसलिए सभी जानकारी सहित भरे हुए फॉर्म को संबंधित केवी में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए करने होंगे.

यह भी पढ़ें- JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन सेशनल 2 एग्जाम कल से, सेंटर पहुंचने से पहले देखें ये जरूरी गाइडलाइंस

KVS Admission 2025 आवेदन के लिए समयसीमा

KVS Admission 2025 आवेदन के लिए समयसीमा यहां बताई जा रही है-

KVS Admission 2025तारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि2 अप्रैल 2025
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2025
अनंतिम सूची जारी होने की तिथि17 अप्रैल 2025
प्रवेश की तिथि18 से 21 अप्रैल 2025
कक्षा 11 को छोड़कर अन्य कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि30 जून 2025.

KVS Admission 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों पालन करें.

  • चरण 1: अभिभावक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं .
  • चरण 2: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें .
  • चरण 3:आवेदन पत्र भरें और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • चरण 4: फीस  का भुगतान करें.
  • चरण 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version