KVS Admission 2025: केवीएस बाल वाटिका और कक्षा 2 सहित अन्य में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई
KVS Admission 2025 in Hindi: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 2 अप्रैल 2025 को केवीएस प्रवेश 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो अप्लाई करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
By Shubham | April 2, 2025 2:56 PM
KVS Admission 2025 in Hindi: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 2 अप्रैल 2025 को कक्षा 2-12, बालवाटिका कक्षा 2 के लिए केवीएस प्रवेश 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. माता-पिता, अभिभावक और उम्मीदवार जो कक्षा 11 और बालवाटिका कक्षा 2 को छोड़कर कक्षा 2 से 12 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
बालवाटिका-2 और कक्षा-II (कक्षा XI को छोड़कर) के लिए पंजीकरण (ऑफलाइन मोड में) 11 अप्रैल 2025 को समाप्त होगा. इसलिए सभी जानकारी सहित भरे हुए फॉर्म को संबंधित केवी में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए करने होंगे.