KV एडमिशन! बाल वाटिका व कक्षा 1 के लिए आवेदन कल से, सिर्फ तय उम्र वालों को मौका
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है, जानें कैसे करें आवेदन.
By Govind Jee | March 6, 2025 1:12 PM
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. पंजीकरण 7 मार्च, 2025 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा. बच्चों के माता-पिता और अभिभावक आधिकारिक KVS वेबसाइट kvsangathan.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
KVS Admission 2025: प्रवेश प्रक्रिया की मुख्य तिथियां और पात्रता मानदंड
पंजीकरण अवधि: बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 के लिए आवेदन 7 मार्च से शुरू होंगे तथा जमा करने की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2025 है.
आयु मानदंड: कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च, 2025 तक 6 वर्ष है। बालवाटिका के लिए आयु मानदंड बालवाटिका 1 के लिए 3-4 वर्ष, बालवाटिका 2 के लिए 4-5 वर्ष तथा बालवाटिका 3 के लिए 5-6 वर्ष है, इस प्रकार आयु सीमा निर्धारित की गई है.
सीट आरक्षण: सीट आरक्षण केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश 2025-26 के अनुसार होगा.
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) March 5, 2025
अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया (KVS Admission 2025 Balvatika 2 & 3)
प्रोविजनल सूची: चयनित और प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवारों की पहली प्रोविजनल सूची कक्षा 1 के लिए 25 मार्च को जारी किए जाएंगे और बालवाटिका के लिए 26 मार्च को जारी होगी. अगली सूचियां 2 अप्रैल और 7 अप्रैल, 2025 को प्रदर्शित की जाएगी.
अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश: बालवाटिका 2 और कक्षा 2 के बाद के प्रवेश के लिए पहली अनंतिम सूची 14 अप्रैल, 2025 को घोषित की जाएगी. इन कक्षाओं के लिए प्रवेश 18 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2025 तक होंगे.
अंतिम तिथि: कक्षा 11 को छोड़कर सभी प्रवेशों की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है.
केवीएस पंजीकृत बच्चों, पात्र अभ्यर्थियों, श्रेणीवार अनंतिम रूप से चयनित छात्रों और प्रतीक्षा सूची की सूची स्कूल की वेबसाइट और फेसबुक तथा एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ-साथ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेगा.