यूपी के इस कॉलेज में BTech के लिए डायरेक्ट एडमिशन शुरू, झटपट करें अप्लाई 

Lucknow University Admission: उत्तर प्रदेश में स्टेट लेवल की कई यूनिवर्सिटी हैं जो डायेक्ट एडमिशन लेती हैं. छात्रों के लिए ये सुनहरा मौका है. हाल ही में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने डायेक्ट एडमिशन के लिए नोटिस जारी किया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंयूटर साइंस, इलेट्रॉनिस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग समेत कई एआई कोर्सेज ऑफर करता है. यहां देखें डिटेल जानकारी-

By Shambhavi Shivani | July 10, 2025 3:05 PM
an image

Lucknow University Admission: जेईई परीक्षा रिजल्ट जारी होने के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजे में एडमिशन की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे कॉलेज जो जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling) में भाग नहीं ले रहे, उन्होंने डायरेक्ट एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत बीटेक, बीफार्मा  और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं.

Lucknow University Admission: 25 जुलाई तक करें आवेदन प्रक्रिया  

ऐसे कैंडिडेट्स जो लखनऊ यूनिवर्सिटी के इनमें से किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 जुलाई 2025 है. इस संबंध में कुलसचिव की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है. बीटेक व एमसीए लेटरल इंट्री के जरिए द्वितीय वर्ष में भी सीधे एडमिशन लिए जाएंगे. 25 जुलाई के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 

Lucknow University Admission: नोट करें जरूरी योग्यता 

आवेदन करने वाले अयर्थी जेईई 2025, सीयूईटी यूजी या पीजी में से कोई एक परीक्षा में पास होना चाहिए. इसी के साथ कैंडिडेट्स का 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ मैथ्स) में पास होना भी जरूरी है. एमसीए में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीसीए या बीएससी कंयूटर साइंस या बीएससी आईटी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं बीफार्मा के लिए साइंस ग्रुप से 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए. 

Lucknow University Courses: सीएसई समेत ये कोर्सेज हैं 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कंयूटर साइंस, इलेट्रॉनिस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग समेत कई एआई के कोर्सेज मौजूद हैं. हालांकि, दाखिला लेने वालों के लिए योग्यता संबंधित शर्तों को पूरा करना जरूरी है. 

Lucknow University Admission Important Documents: दस्तावेज की लिस्ट 

10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

एमसीए के लिए बीसीए या बीएससी की सर्टिफिकेट 

लेटरेल इंट्री के लिए डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की सर्टिफिकेट 

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 

Lucknow University Admission Fees: विभिन्न कोर्सेज की फीस 

बीटेक- 60,130 रुपये 

एमसीए- 56,130 रुपये 

बीफार्मा- 60,130 रुपये

नोट: प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क और 5000 रुपये का कॉशन मनी जमा करना होगा. 

यह भी पढ़ें- How to Become High Court Judge: भारत में कैसे बनते हैं हाईकोर्ट का जज? इस बड़ी परीक्षा को पास करना है जरूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version