IIM Admission: ग्रेजुएशन के बाद MBA करने की चाहत रखने वाले लाखों युवाओं की पहली पसंद होती है IIM. लेकिन अधिकतर IIM में दाखिले के लिए CAT परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, जो काफी प्रतिस्पर्धी होती है. ऐसे में जो छात्र CAT क्लियर नहीं कर पाते, उनके लिए IIM में प्रवेश एक सपना ही बनकर रह जाता है.
लेकिन अब इस सोच को तोड़ते हुए IIM लखनऊ ने एक खास अवसर पेश किया है. संस्थान ने वर्किंग प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर के लिए एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है—ब्लेंडेड मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BMBA), जिसमें CAT स्कोर जरूरी नहीं है.
क्या है BMBA प्रोग्राम?
BMBA (Blended Master of Business Administration) एक दो वर्षीय डिग्री प्रोग्राम है, जिसे वर्किंग प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह प्रोग्राम ऑनलाइन (वर्चुअल लाइव क्लासेस) और ऑन-कैंपस सेशनों का मिश्रण है, जिससे प्रतिभागी अपने काम और पढ़ाई के बीच बेहतर संतुलन बना सकें.
इस कोर्स को कुल छह सत्रों में विभाजित किया गया है. पहले वर्ष में छात्रों को बिजनेस मैनेजमेंट के मूल विषयों (Core Subjects) की पढ़ाई कराई जाएगी. वहीं, दूसरे वर्ष में छात्र अपनी रुचि के अनुसार वैकल्पिक विषय (Electives) चुन सकते हैं. उपलब्ध वैकल्पिक विषयों में शामिल हैं:
- रणनीति (Strategy)
- वित्त (Finance)
- विपणन (Marketing)
- आईटी सिस्टम (IT Systems)
- संचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Operations & Supply Chain Management)
- मानव संसाधन (Human Resource)
प्रोग्राम में एक कैपस्टोन प्रोजेक्ट भी शामिल है. यह एक व्यावहारिक परियोजना होती है, जिसमें छात्र अपने सीखे गए ज्ञान और कौशल को वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर लागू करते हैं. यह हिस्सा छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है.
योग्यता और चयन प्रक्रिया
- न्यूनतम 3 वर्ष का पूर्णकालिक कार्य अनुभव
- आयु: कम से कम 24 वर्ष
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष
- CA, CS, CMA या AIU मान्य विदेशी डिग्री भी मान्य
प्रमुख तिथियां
- आवेदन शुरू: 11 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
- इंटरव्यू: 1–3 सितंबर 2025
- कोर्स शुरू: 25 सितंबर 2025
चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
प्रोग्राम का उद्देश्य
यह प्रोग्राम आधुनिक व्यावसायिक दुनिया के अनुरूप लीडरशिप, रणनीति, टेक्नोलॉजी और बिजनेस फ्रेमवर्क की समझ को विकसित करता है.
यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी