सरकारी Medical Colleges में NEET के बाद एडमिशन की दौड़ शुरू, सबसे पहले ऐसे पाएं सीट
MBBS Admission 2025: NEET 2025 के रिजल्ट के बाद MBBS एडमिशन की रेस तेज हो चुकी है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें लिमिटेड हैं, इसलिए काउंसलिंग की हर स्टेप सही तरीके से फॉलो करना जरूरी है. MCC और स्टेट काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर जल्दी सीट पाई जा सकती है. सही रणनीति से टॉप कॉलेज मिल सकता है.
By Shubham | July 19, 2025 9:59 AM
MBBS Admission 2025 in Hindi: NEET 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब MBBS Admission 2025 की असली रेस शुरू हो गई है. लाखों स्टूडेंट्स की पहली पसंद होती है सरकारी मेडिकल कॉलेज, जहां कम फीस में बेहतरीन मेडिकल शिक्षा मिलती है. हालांकि सीटें सीमित हैं और कॉम्पटीशन अधिक होने के कारण कई बार स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में होते है. अगर आप भी मेडिकल की सीट के लिए काउंसलिंग में प्रोसेस कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप एडमिशन प्रक्रिया को समय पर और सही तरीके से समझें. यहां आपको MBBS Admission 2025 बेस्ट गाइड दी जा रही है.
MBBS Admission 2025 की प्रक्रिया
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी-
NEET UG 2025 क्लियर करें (NTA द्वारा आयोजित)
ऑल इंडिया और स्टेट कोटा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करें
ऑल इंडिया कोटा (15 प्रतिशत) – MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर
स्टेट कोटा (85 प्रतिशत) – अपने राज्य की DME (Directorate of Medical Education) की वेबसाइट पर
काउंसलिंग के दौरान कॉलेज और कोर्स की पसंद भरें
मेरिट और NEET रैंक के अनुसार सीट अलॉट होगी
सीट मिलने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करनी होगी
तय समय में रिपोर्टिंग करने पर ही एडमिशन पक्का माना जाएगा.