Cut-off और Admission प्रक्रिया (MCC NEET UG Counselling 2025)
MCC NEET UG Counselling 2025 से पहले आपको यह समझना है कि Cut-off का मतलब होता है न्यूनतम अंक, जिसके आधार पर किसी कॉलेज में दाखिला मिलता है. टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के छात्रों को 700+ मार्क्स तक लाने होते हैं. यहां कुछ आंकड़ें हैं-
कॉलेज | अनुमानित कटऑफ (Gen) | सीटें |
AIIMS Delhi | 710+ | 100+ |
Maulana Azad Medical College (MAMC) | 690+ | 250+ |
KGMU Lucknow | 680+ | 250+ |
NEET Counselling से कैसे मिलेगा Government College में Admission?
- पंजीकरण (Registration): सबसे पहले mcc.nic.in पर जाकर NEET UG Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें
- चॉइस फिलिंग (Choice Filling): अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज को क्रम से चुनें
- सीट अलॉटमेंट (Seat Allotment): कटऑफ और रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट होगा
- रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अलॉट हुए कॉलेज में जाकर डॉक्युमेंट जमा करें.
यह भी है विकल्प (MCC NEET UG Counselling 2025)
अगर आपकी रैंक टॉप कॉलेज के अनुसार नहीं आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. NEET काउंसलिंग में कई राउंड होते हैं. Round 1, Round 2, Mop-up Round और Stray Vacancy Round. हो सकता है आपको किसी दूसरे अच्छे सरकारी कॉलेज में सीट मिल जाए.
NEET UG 2025: इन बातों का रखें ध्यान
कटऑफ हर साल बदलती है, इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग गाइडलाइन जरूर पढ़ें. आरक्षण (Reservation) कैटेगरी के अनुसार भी कटऑफ में अंतर आता है. जल्दबाजी न करें, चॉइस फिलिंग सोच-समझकर करें.
यह भी पढ़ें- Best Engineering Branch with Placement: IIT से लेकर NIT तक, BTech में इन ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा
यह भी पढ़ें- UP BEd JEE Result 2025 OUT: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट bujhansi.ac.in पर, चेक करने के लिए Direct Link यहां
यह भी पढ़ें- NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना