Neet UG Counselling 2025: Rajasthan में MBBS सीटें कितनी हैं और कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन?

Neet UG Counselling 2025: नीट यूजी रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग शुरू होने वाली है. अगर आप एमबीबीएस में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो जानें Rajasthan में MBBS सीटें कितनी हैं और कितनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन. यहां डिटेल में.

By Shubham | July 21, 2025 2:33 PM
an image

Neet UG Counselling 2025: NEET UG 2025 का रिजल्ट घोषित हो चुका है और अब राजस्थान के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि राजस्थान में MBBS की कितनी सीटें हैं और मेरी रैंक पर कौन-सा कॉलेज मिल सकता है? इस लेख में हम आपको राजस्थान के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों, कटऑफ रैंक और काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे. यहां आपको Neet UG Counselling 2025 और Rajasthan MBBS सीटें बताई जा रही हैं.

राजस्थान में कुल MBBS सीटें कितनी हैं? (2025 अनुमान)

NMC कॉलेज डेटा 2024-25 के अनुसार, राजस्थान में मेडिकल एजुकेशन का तेजी से विकास हुआ है. 2025 तक राज्य में 35 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें लगभग 6,225 MBBS सीटें उपलब्ध हैं. यहां संख्या इस प्रकार है-

कॉलेज कॉलेजों की संख्याअनुमानित सीटें
सरकारी मेडिकल कॉलेज21लगभग 3,330
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज14लगभग 2,895
कुल सीटें35+6,225

कितनी रैंक पर मिलेगा MBBS में एडमिशन? (अनुमानित कटऑफ 2025)

यहां 2024 के ट्रेंड के आधार पर 2025 के लिए अनुमानित रैंक दी गई है-

कैटेगरीअनुमानित रैंक (AIR)
General15,000 – 25,000
OBC20,000 – 30,000
SC50,000 – 70,000
ST60,000 – 85,000

प्राइवेट कॉलेज में कटऑफ (जनरल रैंक)

  • रैंक रेंज: 3,00,000 – 5,00,000 AIR तक
  • NRI और मैनेजमेंट कोटा में अलग-अलग नियम होते हैं.

नोट- Rajasthan MBBS सीटों की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी जा रही है. कैंडिडेट्स एडमिशन लेने से पहले काउंसलिंग आदि की जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें. प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक होती है लेकिन सीट्स ज्यादा होती हैं.

राजस्थान MBBS काउंसलिंग 2025 की जानकारी

  • काउंसलिंग एजेंसी: Rajasthan NEET UG Medical & Dental Admission/Counselling Board
  • ऑफिशियल वेबसाइट:rajneetug2025.com
  • काउंसलिंग शुरू होने की संभावना: जुलाई 2025 के पहले सप्ताह से

यह भी पढ़ें- IBPS Revised Exam Calendar 2025: बैंक भर्ती परीक्षा की डेट्स में बदलाव, यहां देखें डिटेल्स

यह भी पढ़ें- India Post GDS 4th Merit List 2025 OUT: इंडियन पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें PDF डाउनलोड

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version