NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. भारत में MBBS कोर्स के लिए सबसे ऊपर नाम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS का आता है. हालांकि, कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जहां की पढ़ाई एम्स को टक्कर देती है. आइए ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में जानते हैं.
NEET UG Result 2025: AIIMS में एडमिशन
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है. हालांकि, इस कॉलेज में सिर्फ टॉपर्स को ही एडमिशन मिल पाता है. एमबीबीएस कोर्स के लिए एम्स के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में यूपी के एक कॉलेज का नाम आता है. पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो केजीएमयू में MBBS कोर्स में 1097 से 2199 रैंक वालों का दाखिला हुआ था.
KGMU लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU का नाम भी काफी मशहूर है. यह कॉलेज अपने बेस्ट फैकल्टी और कम फीस के लिए जाना जाता है. NEET UG स्कोर के आधार पर केजीएमयू में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन होता है.
KGMU Paramedical Fees Structure
KGMU MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में MBBS की कुल 250 सीटें हैं. NEET UG रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के पहले और दूसरे राउंड तक ये सीटें फुल हो जाती हैं. भारी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स इस कॉलेज को चुनते हैं.
कितनी है MBBS की फीस?
फीस का प्रकार | फीस रुपये में | वर्गों का विवरण |
---|---|---|
ट्यूशन फीस | 18,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
डेवलपमेंट फीस | 2,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
इनरोल्मेंट फीस | 1,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
एग्जाम फीस | 6,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
कॉशन मनी (रिफंडेबल) | 10,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
लाइब्रेरी फीस | 2,000 | सभी वर्गों के लिए समान |
कुल फीस (सामान्य वर्ग) | 54,600 रुपये | |
कुल फीस (SC/ST/OBC) | 45,600 रुपये | छूट दी गई है |
हॉस्टल का खर्चा
KGMU में हॉस्टल की फीस सिंगल बेड के लिए 3600 सालाना और डबल के लिए 2400 सालाना है. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल के तौर पर सिंगल बेड के लिए 3500 रुपये और डबल बेड के लिए 2500 रुपये सालाना जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी होगा, rajresults.nic.in पर करें चेक
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी