NEET UG Result 2025: MBBS के लिए AIIMS के बाद ये सरकारी कॉलेज है बेस्ट, जानें कट ऑफ और फीस

NEET UG Result 2025: टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट का रिजल्ट जारी होते ही परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको बेस्ट कॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है.

By Ravi Mallick | May 18, 2025 10:46 AM
an image

NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. भारत में MBBS कोर्स के लिए सबसे ऊपर नाम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS का आता है. हालांकि, कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जहां की पढ़ाई एम्स को टक्कर देती है. आइए ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में जानते हैं.

NEET UG Result 2025: AIIMS में एडमिशन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है. हालांकि, इस कॉलेज में सिर्फ टॉपर्स को ही एडमिशन मिल पाता है. एमबीबीएस कोर्स के लिए एम्स के बाद बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में यूपी के एक कॉलेज का नाम आता है. पिछले साल के कट ऑफ की बात करें तो केजीएमयू में MBBS कोर्स में 1097 से 2199 रैंक वालों का दाखिला हुआ था.

KGMU लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU का नाम भी काफी मशहूर है. यह कॉलेज अपने बेस्ट फैकल्टी और कम फीस के लिए जाना जाता है. NEET UG स्कोर के आधार पर केजीएमयू में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन होता है.

KGMU Paramedical Fees Structure

KGMU MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में MBBS की कुल 250 सीटें हैं. NEET UG रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के पहले और दूसरे राउंड तक ये सीटें फुल हो जाती हैं. भारी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स इस कॉलेज को चुनते हैं.

कितनी है MBBS की फीस?

फीस का प्रकारफीस रुपये मेंवर्गों का विवरण
ट्यूशन फीस18,000सभी वर्गों के लिए समान
डेवलपमेंट फीस2,000सभी वर्गों के लिए समान
इनरोल्मेंट फीस1,000सभी वर्गों के लिए समान
एग्जाम फीस6,000सभी वर्गों के लिए समान
कॉशन मनी (रिफंडेबल)10,000सभी वर्गों के लिए समान
लाइब्रेरी फीस2,000सभी वर्गों के लिए समान
कुल फीस (सामान्य वर्ग)54,600 रुपये
कुल फीस (SC/ST/OBC)45,600 रुपयेछूट दी गई है

हॉस्टल का खर्चा

KGMU में हॉस्टल की फीस सिंगल बेड के लिए 3600 सालाना और डबल के लिए 2400 सालाना है. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल के तौर पर सिंगल बेड के लिए 3500 रुपये और डबल बेड के लिए 2500 रुपये सालाना जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी होगा, rajresults.nic.in पर करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version