School Admission 2025: अब 6 की उम्र के बाद ही बच्चे जाएंगे स्कूल, नए नियम अगले सत्र से लागू

School Admission 2025: दिल्ली में पहली कक्षा में दाखिले को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. शैक्षणिक सत्र 2026-27 से अब केवल 6 साल की उम्र पूरी करने वाले बच्चों को ही पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा. यह नियम सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

By Pushpanjali | June 24, 2025 12:10 PM
an image

School Admission 2025: अगर आपके घर में कोई बच्चा आने वाले वर्षों में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाला है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत निर्णय लिया है कि अब पहली कक्षा में केवल वही बच्चे दाखिला ले सकेंगे, जिनकी उम्र कम से कम 6 साल होगी.

कब से लागू होगा यह नियम?

यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा. इसका पालन सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी स्कूलों को करना होगा. इसका उद्देश्य बच्चों को शुरुआती शिक्षा में बेहतर आधार देना है.

तीन स्तर की पूर्व-प्राथमिक शिक्षा होगी जरूरी

  • अब बच्चों को पहली कक्षा में दाखिले से पहले ये तीन कक्षाएं पूरी करनी होंगी:
  • नर्सरी (3 वर्ष की उम्र में)
  • एलकेजी / Lower KG (4 वर्ष)
  • यूकेजी / Upper KG (5 वर्ष)
    इसके बाद ही बच्चे पहली कक्षा में दाखिला ले सकेंगे.

फाउंडेशनल स्टेज पर फोकस

NEP के तहत 3 से 8 वर्ष की उम्र को “फाउंडेशनल स्टेज” माना गया है. इस दौरान बच्चों को खेल, गतिविधियों और खोज के जरिए सीखने का मौका मिलेगा, ताकि उनकी रुचि और समझ मजबूत हो सके.

स्कूलों को करनी होगी तैयारी

इस बदलाव को लागू करने के लिए स्कूलों को नया बुनियादी ढांचा तैयार करना होगा. इसके लिए दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 में संशोधन भी जरूरी है, क्योंकि मौजूदा नियम 5 साल की न्यूनतम उम्र को मान्यता देता है.

सुझाव भेज सकते हैं अभिभावक और शिक्षक

दिल्ली सरकार इस बदलाव को अंतिम रूप देने से पहले शिक्षकों, अभिभावकों और आम नागरिकों से सुझाव भी मांग रही है. इच्छुक लोग 10 जुलाई 2025 तक अपने सुझाव schoolbranchnep@gmail.com पर भेज सकते हैं.

Also Read: Success Story: शिक्षक की सोच ने बदली किस्मत, एक विला से बना 110 करोड़ का साम्राज्य

Also Read: Success Story: गोद में बच्चा, हाथ में किताब, मां ने यूं रचा UPSC में इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version