NSSNET 2025: नवयुग स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
NSSNET 2025: नवयुग स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई ह. इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक एनटीए की वेबसाइट पर जाकर 24 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा कक्षा 6 और 7 में प्रवेश के लिए 8 मई को आयोजित की जाएगी.
By Shubham | April 8, 2025 7:13 AM
NSSNET 2025 in Hindi: नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में कक्षा 6 और 7 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का नवयुग स्कूल में एनरोलमेंट कराना है तो वह उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन संबंधित पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा (NSSNET 2025)
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, NSSNET 2025 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. यह प्रवेश परीक्षा 8 मई को आयोजित की जाएगी जो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि नवयुग स्कूल, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) द्वारा संचालित एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है. यह स्कूल विशेष रूप से मेधावी छात्रों के लिए एक प्रयोगात्मक शैक्षिक मॉडल के रूप में जाना जाता है. इसकी स्थापना 1973 में नवयुग स्कूल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा की गई थी.