Rajasthan BSTC DElEd 2025: राजस्थान में डीएलएड एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग प्रोसेस आज से, करना होगा ये काम

Rajasthan BSTC DElEd 2025: राजस्थान डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स को काॅलेज अलाॅट हुआ तो अब उन्हें रिपोर्ट करना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर vmou.ac.in वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक करें.

By Shubham | June 27, 2025 6:39 AM
an image

Rajasthan BSTC DElEd 2025: राजस्थान डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज कर दी गई है. जिन कैंडिडेट्स को काॅलेज अलाॅट हुआ तो अब उन्हें रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग प्रोसेस 27 जून 2025 से शुरू होगा. कैंडिडेट्स को अलॉट किए गए कॉलेज में जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रजेंट रहना होगा. यहां आप Rajasthan BSTC DElEd 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

इतनी देनी होगी फीस (Rajasthan BSTC DElEd 2025)

पहले राउंड में जिन कैंडिडेट्स को सीट अलाॅट हुई हैं तो उन्हें निर्धारित समय में 13,555 रुपये फीस ऑनलाइन सबमिट करनी होगी. फीस सबमिशन की लास्ट डेट 2 जुलाई है. राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की गई. 

Rajasthan BSTC DElEd 2025: आगे का क्या प्रोसेस?

सभी डिटेल की सही जांच के बाद संस्थान में प्रवेश मिलेगा. संस्थानों द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कैंडिडेट्स  अपने लॉगिन पोर्टल से प्रोविजनल एडमिशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोसेस 27 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच पूरा किया जाएगा. DElEd कोर्स के तहत संस्थानों में क्लासेज 3 जुलाई से शुरू होंगी. 

Rajasthan BSTC DElEd 2025 : जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (स्कैन कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि हो – जैसे दिव्यांग, पूर्व सैनिक आदि).

छात्र क्या करें? (Rajasthan BSTC DElEd 2025)

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर vmou.ac.in वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक करें. देरी या गलती करने से सीट गंवाने का खतरा हो सकता है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से स्कैन करके रखें ताकि एडमिशन प्रक्रिया बिना किसी समस्या के पूरी हो सके.

यह भी पढ़ें- Essay Topics For UPSC in Hindi: यूपीएससी Essay Writing में 130+ स्कोर चाहिए? तो ये 50 निबंध टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण

यह भी पढ़ें- School of Kings: 10000000 से भी ज्यादा फीस! दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मौसम के हिसाब से बदलता है डिजाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version