Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 Merit List OUT: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Rajasthan BSTC Pre DElEd Merit List OUT: राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2025 को जारी हो गई है. सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाना होगा. जिन विद्यार्थियों ने बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था वह अभ्यार्थी काफी दिनों से बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे.

By Ravi Mallick | June 26, 2025 9:54 PM
an image

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 Merit List OUT: राजस्थान में बीएसटीसी (Pre DElEd) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 26 जून 2025 को BSTC की कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, अब अपना रिजल्ट और कॉलेज अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल है क्योंकि अब उन्हें यह पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सा कॉलेज मिला है.

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 Merit List ऐसे करें चेक

  • BSTC कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • लॉगि करने के बाद उम्मीदवार अपनी डिटेल्स डालें.
  • मेरिट लिस्ट और अलॉटेड कॉलेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • जिन छात्रों को किसी कॉलेज में सीट अलॉट हुई है, उन्हें तय समयसीमा के भीतर रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 Seat Allotment List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Rajasthan Pre DElEd कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट

बीएसटीसी काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था, इसलिए मेरिट और रैंक के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया गया है.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते अपने अलॉटेड कॉलेज को एक्सेप्ट करें और अगले चरण की प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू करें. अगर कोई छात्र अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकता है.

कॉलेज अलॉटमेंट के बाद की प्रक्रिया

कॉलेज अलॉटमेंट के बाद छात्रों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, फीस जमा करने और कॉलेज में रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को पूरा करना होता है. जिन छात्रों को सीट नहीं मिली है, उनके लिए अगला राउंड या अपग्रेडेशन का विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है. जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दी गई है वह अभ्यर्थी 13555 रुपये जमा करके रिजर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version