Rajasthan PTET Result 2025: जारी होने वाला है राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट, BEd में एडमिशन

Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द खत्म होगा. राजस्थान के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की तरफ से 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट की घोषणा राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट- ptetvmoukota2025.in पर होगी.

By Ravi Mallick | June 26, 2025 1:45 PM
an image

Rajasthan PTET Result 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा की ओर से आयोजित इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कुछ ही दिनों में की जाएगी. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए थी जो 2 वर्षीय बीएड या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिला (Rajasthan BEd Admission 2025) लेना चाहते हैं. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Rajasthan BEd Admission: बीएड एडमिशन के लिए परीक्षा

राजस्थान पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) परीक्षा हर साल राज्य में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल परीक्षा दो कोर्स के लिए थी – एक है 2 वर्षीय बीएड और दूसरा 4 वर्षीय बीए बीएड या बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स. इन दोनों कोर्स के लिए एक ही रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Rajasthan PTET Result 2025 ऐसे करें चेक

परीक्षा रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर की जाएगी. छात्र अपने रोल नंबर या नाम व जन्मतिथि की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण थोड़ी देर हो सकती है, ऐसे में छात्रों को धैर्य रखना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
  • अब “PTET 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर अपना रोल नंबर या अन्य जरूरी जानकारी भरें.
  • इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

रिजल्ट जारी होने के बाद पास होने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. काउंसलिंग के दौरान कॉलेज का चयन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करनी होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें.

राजस्थान पीटीईटी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बीएड कोर्स में दाखिला मिलेगा. अगर आपने भी यह परीक्षा दी है, तो अपने रिजल्ट का इंतजार जरूर करें और वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: पिछड़ गया कंप्यूटर साइंस, IIIT में BTech के इस ब्रांच में 1.45 करोड़ का पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version