बिहार के सैनिक स्कूलों का दबदबा अब भी है कायम, आधे लोग नहीं पता कैसे होता है एडमिशन, जानें बस एक क्लिक में

Sainik School Admission in Hindi: बिहार में दो प्रमुख सैनिक स्कूल हैं. ये स्कूल छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सैन्य सेवाओं के लिए तैयार करते हैं. यहां के छात्र न सिर्फ सैन्य क्षेत्र में बल्कि निजी सेक्टर में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. अगर आप अपने बच्चे को अनुशासित और सैन्य प्रशिक्षण आधारित शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो ये स्कूल बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

By Govind Jee | April 1, 2025 4:15 PM
feature

 Sainik School Admission in Hindi: अगर कोई छात्र सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहता है या कोई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है तो आपको बिहार के इन सैनिक स्कूलों के बारे में जरूर जानना चाहिए. बिहार में दो सैनिक स्कूल हैं, पहला सैनिक स्कूल नालंदा, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी और दूसरा सैनिक स्कूल गोपालगंज, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी. सैनिक स्कूलों की स्थापना देश में रक्षा सेवाओं के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से की गई है. ये स्कूल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सैन्य संस्थानों में जाने के इच्छुक छात्रों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करते हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चे भारतीय सैन्य सेवाओं में एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत हैं और अपने कौशल से विद्यालय का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं.

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रोसेस क्या है?

सैनिक स्कूल में पढ़ने के इच्छुक सभी बच्चे अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से सैनिक स्कूलों में प्रवेश ले सकते हैं. यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है.

  • कक्षा: केवल कक्षा 6 और कक्षा 9 में ही प्रवेश लिया जाता है.
  • आयु सीमा: कक्षा 6 के लिए – 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 के लिए – 13 से 15 वर्ष.
  • लिंग: पहले केवल लड़कों को ही प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब लड़कियों को भी प्रवेश दिया जाता है.
  • परीक्षा पैटर्न: परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और बौद्धिक क्षमता से संबंधित प्रश्न होते हैं.
  • चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट और साक्षात्कार होता है.

फीस स्ट्रक्चर

सैनिक स्कूलों में फीस हर साल बदलती रहती है, इसलिए ज़्यादा जानकारी के लिए सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं लेकिन औसतन यह 1.5 से 2 लाख रुपए प्रति वर्ष हो सकती है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल चार्ज, ड्रेस, किताबें और खाने का खर्च शामिल है. आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए सरकारी छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है.

Sainik School Admission: एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माता-पिता की आय प्रमाण पत्र (छात्रवृत्ति के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें- April Important Days in Hindi 2025: जीके के लिए अप्रैल के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version