Top 5 BEd Colleges in Patna: बीएड के लिए पटना के टॉप 5 कॉलेज, यहां से पास होते ही मिलती है पक्की नौकरी!

Top 5 BEd Colleges in Patna: बिहार में बीएड करना चाहते हैं? पटना के टॉप बीएड कॉलेजों, एडमिशन प्रक्रिया, फीस, योग्यता और कोर्स की जानकारी यहां दी गई है. शिक्षक बनने का सपना अब होगा पूरा. जानिए कैसे लें दाखिला और किन कॉलेजों में पढ़ाई है सबसे बेहतर.

By Govind Jee | July 4, 2025 5:59 PM
an image

Top 5 BEd Colleges in Patna in Hindi: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और बिहार में रहकर बीएड की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो पटना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. पटना में कई प्रतिष्ठित कॉलेज हैं जो उच्च गुणवत्ता की बीएड शिक्षा प्रदान करते हैं. इनमें कुछ प्रमुख नाम हैं जैसे मिर्जा गालिब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज, एएन कॉलेज (पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से संबद्ध), पटना यूनिवर्सिटी का शिक्षा विभाग और आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना. 

एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

पटना सहित पूरे बिहार में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Bihar CET-BEd) आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में शामिल होकर आप मेरिट के आधार पर विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन पा सकते हैं.  सबसे पहले आपको CET-BEd का ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, फिर परीक्षा में बैठना होता है. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है, जहां कॉलेज का विकल्प चुनकर दस्तावेज़ सत्यापन और फीस जमा करनी होती है. 

पढ़ें: Success Story: गाजीपुर के अभिनंदन यादव ने 16 बार की असफलता के बाद UPSC CAPF में रच दिया इतिहास

योग्यता क्या है? कौन कर सकता है बीएड?

बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं, जबकि SC, ST, EBC और महिला उम्मीदवारों के लिए 45% अंक पर्याप्त होते हैं. कई कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाती है. 

Top 5 BEd Colleges in Patna in Hindi: फीस कितनी लगती है?

बीएड कोर्स की फीस कॉलेज के प्रकार पर निर्भर करती है. सरकारी कॉलेजों में प्रति वर्ष करीब 15,000 से 30,000 तक फीस होती है, जबकि निजी (प्राइवेट) कॉलेजों में यह 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है. हालांकि, सटीक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट या सूचना बुलेटिन देखना जरूरी है. 

पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज

कोर्स की अवधि और इसमें क्या पढ़ाया जाता है?

बीएड एक दो वर्षीय कोर्स है. इसमें छात्रों को शिक्षण के सिद्धांत, बाल मनोविज्ञान, पाठ योजना और कक्षा प्रबंधन जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. साथ ही स्कूलों में इंटर्नशिप के जरिए प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाता है, जिससे छात्र आने वाले समय में बेहतर शिक्षक बन सकें. 

बीएड डिग्री धारकों को सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं. सरकारी शिक्षक बनने के लिए CTET, STET जैसी परीक्षाएं देनी होती हैं, जिनके लिए बीएड अनिवार्य योग्यता है.  इसके अलावा निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और एनजीओ में भी बीएड शिक्षकों की अच्छी मांग रहती है. 

नोट: एडमिशन लेने से पहले सभी छात्रों को कॉलेज की फीस जानने के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें. यहां बताए गए सभी कॉलेज अपने आप में टॉप हैं, छात्र अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version