West Bengal Ug Admission 2024: पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए यूजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूबी यूजी प्रवेश 2024 के लिए लॉन्च किए गए नए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल, wbcap.in पर आवेदन कर सकते हैं. जिस भी छात्र ने 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हो, वह ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
ये कॉलेज सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया में नहीं है शामिल
प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, ऑटोनोमस कॉलेज, माइनोरिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स या कॉलेज, ट्रेनिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज, फाइन आर्टस और परफॉर्मिंग आर्टस,क्राफ्ट्स, डांस, म्यूजिक इत्यादि पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले कॉलेज, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग, मेडिकल कोर्सेज प्रदान करने वाले कॉलेज और सेल्फ फाइनेंसिंग या प्राइवेट सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं.
Also Read: JPSC ने किया बड़ा बदलाव, अब ऑनलाइन होगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन, जानें क्यों लिया गया यह फैसला
आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी ध्यान से देखें
नई प्रणाली के तहत छात्र 16 विश्वविद्यालयों और 461 गवर्नमेंट और गवर्नमेंट एडेड कॉलेजों में 7,217 विभिन्न कोर्सेज में से चुनकर अधिकतम 25 कोर्सेज के लिए एक साथ आवेदन कर पाएंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर 24 जून से शुरू कर दी गई है.रजिस्ट्रेशन करने से पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर प्री लॉगिन ऑप्शंस के अंतर्गत एडमिशन स्टेप्स, इंस्टीट्यूशंस डिटेल्स, सब्जेक्ट/कोर्स कॉम्बिनेशन उपलब्धता, फीस स्ट्रक्चर, सीट मैट्रिक्स, एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया और योग्यता मेरिट नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.
West Bengal Ug Admission 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
●आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 जून
●आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई
●पहली मेरिट लिस्ट जारी: 12 जुलाई
●प्रवेश पूर्ण होने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई
●कक्षाएं प्रारंभ: 7 अगस्त
●दूसरे राउंड की मॉप-अप मेरिट सूची जारी: 8 अगस्त
West Bengal Ug Admission 2024: ऐसे करें आवेदन
● आधिकारिक वेबसाइट wbcap.in को ओपन करें.
●लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए रजिस्टर नाउ’ लिंक पर क्लिक करें.
●लॉग इन करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपनी प्रोफ़ाइल बनाए.
●अपने पसंदीदा कोर्स/प्रोग्राम के लिए एलिजिबिल्टी की जाँच करें.
●कोर्स/प्रोग्राम को अपनी प्रिफरेंस लिस्ट में जोड़े और अपनी पसंद के अनुसार रैंक करें.
●उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि यानी 7 जुलाई तक अपनी प्रोफ़ाइल में डेटा के साथ-साथ अपनी पाठ्यक्रम प्राथमिकता को एडिट या संशोधित कर सकेंगे.
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी