Delhi University में कितने स्कोर पर मिलेगा Admission? Hindu College और Miranda House के लिए CutOff

CUET Result 2025 in Hindi: CUET 2025 का रिजल्ट आने के बाद Delhi University में एडमिशन को लेकर छात्रों में भारी उत्सुकता दिखती है. खासकर Hindu College और Miranda House जैसे टॉप DU कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए कितने स्कोर की जरूरत है, यह सवाल ट्रेंड कर रहा है. जानिए किस स्कोर पर मिल सकता है मनचाहा कॉलेज.

By Shubham | July 22, 2025 7:00 AM
an image

CUET Result 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आवेदन की प्रक्रिया CUET UG 2025 के परिणाम के बाद तेज हो जाती है. CUET स्कोर आने के साथ ही छात्र यह जानना चाहते हैं कि क्या मेरा स्कोर इस साल Hindu College या Miranda House में एडमिशन के लायक है? ये कॉलेज Arts & Science वालों में टाॅप ऑप्शन माने जाते हैं. पिछले वर्षों के ट्रेंड और 2025 की अनुमानित कटऑफ के आधार पर, हम समझाते हैं कि आपके स्कोर के आधार पर आपका चांस कितना मजबूत हो सकता है.

Hindu College: (CUET Result 2025)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, Hindu College में BA (Hons.) Political Science, Sociology, English, History, Economics जैसे कोर्स के लिए General कैटेगरी में Round 1 की कटऑफ 767–794 के बीच रही है जबकि B.Com (Hons) में भी ये स्कोर 762–792 के बीच देखा गया है. 770+ स्कोर वालों को इस कॉलेज में एडमिशन सुरक्षित माना जा सकता है. 700–770 स्कोर वाले छात्र B.Sc Maths/Statistics में भी जाकर समझदारी से एडमिशन ले सकते हैं.

Miranda House में एडमिशन: (CUET Result 2025 in Hindi)

Miranda House को टाॅप महिला कॉलेज के लिए जाना जाता है. यहां BA Political Science के लिए General कटऑफ 780 से अधिक थी जबकि दूसरे विषयों जैसे English (750), Sociology (740), Philosophy (720) आदि सब्जेक्ट के लिए भी 700 से अधिक स्कोर चाहिए. इसका मतलब है कि BA में एडमिशन के लिए 750+ का स्कोर जरूरी है जबकि B.Sc में 600+ में भी रैक बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- IT-CSE ही नहीं, बीटेक में इस ब्रांच से मिलेगा करोड़ों का पैकेज! मिल गया Admission तो लाइफ सेट

CUET Result 2025: क्या बदल सकता है?

CSAS पोर्टल अब ही शुरू हुआ है और DU webinars भी रख रही है ताकि छात्र सही कोर्स और कॉलेज चुन सकें. ग्रेजुएट लेवल पर CUET स्कोर का मुख्य महत्व है, लेकिन Sports, ECA और supernumerary कोटे के जरिए भी एडमिशन संभव है.

नोट- दिल्ली यूनिवर्सिटी के टाॅप काॅलेज में एडमिशन और कटऑफ की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. इस बार कटऑफ और एडमिशन प्रोसेस के लिए कैंडिडेट्स CUET Result 2025 और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version