DU में General और बाकी कैटेगरी की कटऑफ कितनी? टाॅप काॅलेजों के लिए होती है मारामारी!

DU Admission CUET Cutoff 2025: CUET 2025 रिजल्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में एडमिशन की रेस शुरू हो गई है. General कैटेगरी के लिए कटऑफ 98 से 100 पर्सेंटाइल तक जा सकती है जबकि OBC, SC/ST के लिए थोड़ी कम रहती है. SRCC, LSR, Hindu जैसे कॉलेजों में सीटें लिमिटेड होती हैं, इसलिए मुकाबला बहुत तगड़ा है.

By Shubham | July 8, 2025 11:22 AM
an image

DU Admission CUET Cutoff 2025 in Hindi: CUET UG 2025 का रिजल्ट आने के बाद एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के टाॅप काॅलेजों के लिए होड़ लगने लगी है. DU में सीटें 70,000 से अधिक हैं लेकिन हर कैटेगरी General (UR), OBC, SC, ST, EWS की कट‑ऑफ अलग‑अलग रहती है. हर वर्ष DU के टॉप कॉलेजों में General की कट‑ऑफ आमतौर पर 98 से 100 percentile होती है जबकि रिजर्वेशन कैटेगरी में कुछ बदलाव दिखता है. अगर आप इस वर्ष डीयू में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो यहां DU Admission CUET Cutoff 2025 के बारे में जानें विस्तार से.

DU Admission CUET Cutoff 2025: कैटेगरी वाइज 

  • General (UR)- DU के टॉप कॉलेजों (जैसे- SRCC, LSR, Hindu College) में एडमिशन के लिए 98–100 percentile की आवश्यकता होती है. Mid-tier Colleges में 92 से 97 पर्सेंटाइल होना जरूरी है. Low-demand Colleges में एडमिशन के लिए 85 से 91 पर्सेंटाइल होना जरूरी है.
  • OBC (Non-Creamy Layer)- जनरल के मुकाबले लगभग 3 से 5 प्रतिशत कम यानि 95 से 98 पर्सेंटाइल टॉप कॉलेजों में जरूरी है. 92 से 93 पर्सेंटाइल मध्य श्रेणी में और 80 से 87 percentile लो‑डिमांड कॉलेजों के लिए जरूरी है.
  • SC (Scheduled Caste)- Top कॉलेजों में 90 से 95 पर्सेंटाइल, मिड‑टियर में 80 से 89 और लो‑डिमांड में 70 से 79 पर्सेंटाइल जरूरी है.
  • ST (Scheduled Tribe)- टाॅप कॉलेजों में लगभग 85 से 90 पर्सेंटाइल, मिड‑टियर काॅलेजों में 75 से 84 और लो‑डिमांड में 65 से 74 पर्सेंटाइल जरूरी है.
  • EWS (Economically Weaker Section)- जनरल से करीब 1 से 2 प्रतिशत कम यानि 95 से 98 पर्सेंटाइल होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

डीयू के टाॅप काॅलेजों में कैसे मिलेगा एडमिशन?

CUET UG 2025 के रिजल्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के टॉप कॉलेजों में अनुमानित कटऑफ General कैटेगरी के लिए 98 से 100 पर्सेंटाइल के बीच रह सकती है. SRCC, Hindu, St Stephen’s और LSR जैसे कॉलेजों में हाई डिमांड कोर्स (जैसे- BCom (Hons), Economics, English) के लिए कटऑफ 99 से अधिक पर्सेंटाइल तक जा सकती है. OBC के लिए 94 से 97, SC के लिए 88 से 92 और ST के लिए 82 से 88 पर्सेंटाइल रहने की संभावना है. EWS के लिए भी कटऑफ General के करीब ही होगी. 

नोट- DU Admission CUET Cutoff 2025 का यह डेटा पिछले वर्षों के ट्रेंड और मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अनुमानित है. एडमिशन लेने से पहले काॅलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version