Air Crash Analysis: कौन-से देश हैं सबसे ज्यादा विमान दुर्घटनाओं के शिकार? जानिए रिपोर्ट में भारत की स्थिति

Air Crash Analysis: जानें दुनिया में ऐसा कौन सा देश है जहां सबसे ज्यादा विमान हादसे दर्ज किए गए हैं, और चौंकाने वाली बात ये है कि भारत भी इस लिस्ट में शामिल है. हालिया हवाई दुर्घटनाओं के बाद सामने आई रिपोर्ट ने एयर ट्रैवल की सुरक्षा पर नई बहस छेड़ दी है.

By Pushpanjali | June 16, 2025 1:29 PM
an image

Air Crash Analysis: हाल ही में देश में हुई दो बड़ी हवाई दुर्घटनाओं—अहमदाबाद में प्लेन क्रैश और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे—ने एक बार फिर हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इन हादसों के बाद यह सवाल गहराने लगा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा विमान हादसे किन देशों में होते हैं और क्या भारत भी इस सूची में शामिल है?

अमेरिका में सबसे ज्यादा हादसे

Statista की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1945 से 2022 तक के आंकड़ों में अमेरिका विमान हादसों के मामले में पहले स्थान पर है. इन 77 वर्षों में वहां कुल 864 हादसे दर्ज किए गए, यानी हर साल औसतन 11 से 12 हादसे. हालांकि अमेरिका की एविएशन इंडस्ट्री सबसे बड़ी और सबसे व्यस्त भी है, जिससे यह संख्या आंशिक रूप से समझी जा सकती है.

रूस, कनाडा और ब्राजील भी टॉप में

इस रिपोर्ट के मुताबिक, रूस 539 हादसों के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद कनाडा (191), ब्राजील (190) और कोलंबिया (184) का स्थान आता है. इन देशों में मौसम, तकनीकी संसाधन और भौगोलिक स्थिति जैसे कारक हादसों को प्रभावित करते हैं.

भारत की स्थिति क्या है?

भारत इस सूची में दसवें स्थान पर आता है. 1945 से 2022 के बीच भारत में कुल 95 विमान हादसे दर्ज किए गए हैं. भारत के ठीक बाद चीन (76 हादसे) का नंबर आता है. इन आंकड़ों से साफ है कि भारत में हादसों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है, लेकिन चिंता की पूरी तरह अनदेखी नहीं की जा सकती.

Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच

Also Read: ना IAS, ना IPS! इस संस्था की नौकरी में है असली रुतबा और मोटी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version