Bihar Best Teacher Friendship: खान सर के रिसेप्शन में दिखी बिहार के बेस्ट टीचर्स की दोस्ती, Physics Wallah अलख पांडेय ने लगाया गले

Bihar Best Teacher Friendship: बिहार के मशहूर टीचर खान सर शादी के बंधन में बंध गए हैं. 2 जून को खान सर की शादी का रिसेप्शन पार्टी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. रिसेप्शन पार्टी में खान सर की पत्नी पहली बार सामने आई. खान सर के रिसेप्शन पार्टी में बिहार के बेस्ट टीचर्स का ग्रुप देखने को मिला है.

By Ravi Mallick | June 3, 2025 2:05 PM
an image

Bihar Best Teacher Friendship: पटना वाले खान सर जब से अपनी शादी की बात सार्वजनिक की, उनके स्टूडेंट्स से लेकर हर कोई उनकी दुल्हन के बारे में जानना चाहता था. इस दौरान सोमवार शाम को उनके रिसेप्शन पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. रिसेप्शन पार्टी में शिक्षा जगत की दो बड़ी हस्तियां- खान सर और Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडेय भी नजर आए.

Bihar Best Teacher: बिहार के बेस्ट टीचर खान सर

पटना वाले खान सर को बिहार का बेस्ट टीचर कहा जाता है. बिहार की राजधानी पटना में 2 जून की शाम खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. सभी के फेवरेट टीचर खान सर ने सोमवार को रिसेप्शन पार्टी में पहली बार अपनी पत्नी को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया.

कई टीचर्स हुए शामिल

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में कई खास मेहमान शामिल हुए. इस दौरान कई टीचर्स को एक साथ देखा गया. खान सर को बधाई देने फिजिक्स वाला क्लासेस (Physics Wallah Classes) के फाउंडर अलख पांडेय भी शामिल हुए. अलख पांडेय ने खान सर को स्टेज पर जाकर बधाई दी. उन्होंने खान सर को गले लगाया और दोनों ठहाके लगाते हुए भी नजर आए.

बधाई देने नीतू मैम भी पहुंची

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में ऑनलाइन क्लास से मशहूर होने वाली नीतू मैम भी नजर आईं. नीतू मैम दिल्ली से खास खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना पहुंची थीं. उन्होंने स्टेज पर पहुंच कर फोटो भी खिंचवाई, इस दौरान उन्होंने खान सर की वाइफ के कान में कुछ कहा भी. इसके बाद खान सर खिलखिलाकर हंसने लगे.

Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version