Bihar Best Teacher: बिहार के बेस्ट टीचर खान सर
पटना वाले खान सर को बिहार का बेस्ट टीचर कहा जाता है. बिहार की राजधानी पटना में 2 जून की शाम खान सर ने ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. सभी के फेवरेट टीचर खान सर ने सोमवार को रिसेप्शन पार्टी में पहली बार अपनी पत्नी को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया.
कई टीचर्स हुए शामिल
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में कई खास मेहमान शामिल हुए. इस दौरान कई टीचर्स को एक साथ देखा गया. खान सर को बधाई देने फिजिक्स वाला क्लासेस (Physics Wallah Classes) के फाउंडर अलख पांडेय भी शामिल हुए. अलख पांडेय ने खान सर को स्टेज पर जाकर बधाई दी. उन्होंने खान सर को गले लगाया और दोनों ठहाके लगाते हुए भी नजर आए.
बधाई देने नीतू मैम भी पहुंची
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में ऑनलाइन क्लास से मशहूर होने वाली नीतू मैम भी नजर आईं. नीतू मैम दिल्ली से खास खान सर के रिसेप्शन के लिए पटना पहुंची थीं. उन्होंने स्टेज पर पहुंच कर फोटो भी खिंचवाई, इस दौरान उन्होंने खान सर की वाइफ के कान में कुछ कहा भी. इसके बाद खान सर खिलखिलाकर हंसने लगे.
Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा