Bihar IAS Posting: बिहार को मिले यंग 11 आईएएस,  प्रिया रानी को मोतिहारी जिला, देखें पोस्टिंग लिस्ट

Bihar IAS Posting: बिहार में 2024 बैच के 11 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग की घोषणा की है. इनमें प्रिया रानी को मोतिहारी जिले का सहायक समाहर्ता नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति बिहार के प्रशासन में नई ऊर्जा और नेतृत्व का प्रतीक है. जानें पूरी पोस्टिंग लिस्ट और अधिक जानकारी.

By Shubham | April 12, 2025 7:18 PM
an image

Bihar IAS Posting in Hindi: बिहार में 11 नए और युवा सिविल सेवा अधिकारी (आईएएस) की पोस्टिंग की घोषणा की गई है. इसमें प्रिया रानी को मोतिहारी जिले का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति बिहार के प्रशासनिक ढांचे को और भी मजबूत करेगी. इस पोस्टिंग से राज्य में प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और प्रभावशाली नेतृत्व देखने को मिलेगा. इस लेख में जानें इन आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (Bihar IAS Posting) और उनके कार्यक्षेत्र के बारे में.

बिहार के 11 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (Bihar IAS Posting)

2024 बैच के बिहार कैडर के 11 नए आईएएस अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इनकी नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी अधिकारियों को सहायक समाहर्ता और सहायक दंडाधिकारी (Assistant Collector – Assistant Magistrate) के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनकी पोस्टिंग जिला प्रशिक्षण के लिए की गई है. इनमें से विग्नेश टीए को पटना, सूरज कुमार को गया, प्रेम कुमार को मुजफ्फरपुर, कृष्ण जोशी को बिहार शरीफ, प्रिया रानी को मोतिहारी, विरूपाक्ष विक्रम सिंह को मधुबनी, सैयद आदिल मोहसीन को भोजपुर, जतिन कुमार को भागलपुर, के परीक्षित को दरभंगा, अजय यादव को बेगूसराय और महेश कुमार को पूर्णिया में सहायक समाहर्ता नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

बिहार के 11 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (Bihar IAS Posting)

बिहार के 11 नए आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (Bihar IAS Posting) की लिस्ट इस प्रकार है

आईएएस अधिकारी का नामपोस्ट जिला
विग्नेश टीएसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारी (Assistant Collector – Assistant Magistrate)पटना
सूरज कुमारसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीगया
प्रेम कुमारसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीमुजफ्फरपुर
कृष्ण जोशीसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीबिहार शरीफ
प्रिया रानीसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीमोतिहारी
विरूपाक्ष विक्रम सिंहसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीमधुबनी
सैयद आदिल मोहसीनसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीभोजपुर
जतिन कुमारसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीभागलपुर
के परीक्षितसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीदरभंगा
अजय यादवसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीबेगूसराय
महेश कुमारसहायक समाहर्ता – सहायक दंडाधिकारीपूर्णिया.

IAS प्रिया रानी के बारे में (IAS Priya Rani)

प्रिया रानी ने 2024 में यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की है. इस बार उन्हें ऑल इंडिया रैंक 69 प्राप्त हुआ और वो IAS सर्विस के लिए सेलेक्ट हुई हैं. बेहद कम उम्र में UPSC दो बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है. प्रिया रानी बिहार के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव की रहने वाली हैं। उनका परिवार साधारण है. उनके पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं. भले ही परिवार की आमदनी ज्यादा नहीं थी लेकिन माता-पिता ने कभी भी प्रिया की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी और हमेशा साथ दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version