Bihar School Holiday 2025: कल बिहार के सभी स्कूलों में छुट्टी, काॅलेज भी रहेंगे बंद

Bihar School Holiday 2025: बिहार सरकार के आदेश के अनुसार, कल यानी 18 अप्रैल 2025 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. गुड फ्राइडे के मौके पर यह अवकाश घोषित किया गया है. सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों दोनों पर यह आदेश लागू होगा. छात्र छुट्टी की पुष्टि के लिए अपने स्कूल या कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं.

By Shubham | April 17, 2025 4:19 PM
an image

Bihar School Holiday 2025 in Hindi: बिहार में 18 अप्रैल 2025 यानि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर सभी स्कूल-काॅलेज बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस दिन पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बिहार में गुड फ्राइडे को शांति और प्रार्थना का दिन माना जाता है. इसलिए इस दिन स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद (Bihar School Closed on Good Friday in Hindi) रहेंगे.

गुड फ्राइडे के दिन भारत के कई राज्यों में छुट्टी होती है. बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी में 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यह जानकारी शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर 2025 में दी गई है. इस दिन सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे और अधिकतर निजी स्कूलों में भी अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें- CSIR NET Final Answer Key 2025: सीएसआईआर नेट फाइनल आंसर-की जारी, चेक करने का आसान तरीका यहां

बिहार स्कूल समर वेकेशन (Bihar School Summer Vacation 2025)

बिहार में इस बार गर्मी जल्दी पड़ने लगी है. बढ़ते तापमान और उमस को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 2 जून से 21 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. यह नियम राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा.

अभिभावकों के लिए ये जरूरी सलाह (Bihar School Closed on Good Friday in Hindi)

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि गुड फ्राइडे और गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक बार स्कूल से संपर्क करें या शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें. 

यह भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी का नोटिस, परीक्षा से पहले छात्रों को दी ये बड़ी राहत

यह भी पढ़ें- Bihar Board 11th Admission 2025-27: बिहार बोर्ड 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, यहां से करें अप्लाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version