BPSC Exam Schedule 2025 OUT: बिहार सरकारी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी बीपीएससी 71वीं परीक्षा

BPSC Exam Schedule 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी की कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से सितंबर तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है. बिहार में 71वीं कंबाइंड परीक्षा के साथ-साथ कई परीक्षाओं के लिए कैंलेंडर जारी किया गया है.

By Ravi Mallick | June 17, 2025 8:54 PM
an image

BPSC Exam Schedule 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी की कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से सितंबर तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है. बिहार में 71वीं कंबाइंड परीक्षा (BPSC 71st Exam Date 2025) के साथ-साथ कई परीक्षाओं के लिए कैंलेंडर जारी किया गया है.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं. बता दें कि इस बार BPSC Exam के माध्यम से कुल 1200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी.

BPSC Exam Schedule 2025: देखें कब होगी कौन सी परीक्षा?

क्रम संख्यापद का नामपरीक्षा की तिथि
1सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत)17, 18, 19 जुलाई
2विधि पदाधिकारी26-27 जुलाई
3सहायक पर्यावरण अभियंता26-27 जुलाई
4जन सम्पर्क पदाधिकारी26-27 जुलाई
5सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst)26-27 जुलाई
6कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक26-27 जुलाई
7जिला सांख्यिकी पदाधिकारी/सहायक निदेशक3 अगस्त
8मोटरयान निरीक्षक (MVI)9 और 10 अगस्त
9खनिज विकास पदाधिकारी9 और 10 अगस्त
10उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.)17 अगस्त
11एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा10 सितम्बर (PT)
12सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO)13 सितम्बर (PT)

BPSC Exam Schedule 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आगामी परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है, जो जुलाई से लेकर सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी. इसमें कई महत्वपूर्ण पदों के लिए परीक्षाएं शामिल हैं.

असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक, यांत्रिक और विद्युत) पद के लिए परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को होगी. इसके बाद विधि पदाधिकारी, असिस्टेंट एनवॉयरमेंट इंजीनियर, जन संपर्क पदाधिकारी, सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर लैब असिस्टेंट पदों की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को ली जाएगी.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पदों के लिए परीक्षा 3 अगस्त को तय की गई है. वहीं मोटरयान निरीक्षक (MVI) और खनिज विकास पदाधिकारी पदों की परीक्षा 9 और 10 अगस्त को होगी.

उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.) की परीक्षा 17 अगस्त को होगी. इसके अलावा, 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर को और सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO) की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

एसएससी कांस्टबेल का रिजल्ट जारी, 391599 पास, यहां डायरेक्ट करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version