BPSC Teacher Salary: बीपीएससी टीचर को कितनी सैलरी मिलती है? हर लेवल पर अलग होता है स्ट्रक्चर

BPSC Teacher Salary जानने से पहले ये समझिए कि यह नौकरी सिर्फ एक सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और स्थायित्व देती है. बीपीएससी के तहत शिक्षक बनने पर अच्छी सैलरी व अन्य सुविधाएं मिलती हैं. बीपीएससी टीचर बनने के लिए B.Ed या D.El.Ed जैसी डिग्री और STET पास करना जरूरी है. यहां आप बीपीएससी टीचर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

By Shubham | June 4, 2025 10:39 AM
an image

BPSC Teacher Salary in Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो टीचर की नौकरी बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. अगर आप बिहार में सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको BPSC (Bihar Public Service Commission) की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि BPSC टीचर की सैलरी कितनी होती है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में BPSC टीचर की इनहैंड सैलरी, ग्रेड पे, एलिजिबिलिटी और कौन-सी डिग्री जरूरी होती है के बारे में बताया जा रहा है.

BPSC Teacher Salary कितनी होती है?

रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, BPSC के तहत सरकारी स्कूलों में तीन स्तर पर शिक्षकों की भर्ती होती है जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है-

प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher -कक्षा 1 से 5)

  • पे लेवल: 3 (21,700 से 69,100 रुपये)
  • इन-हैंड सैलरी: लगभग 28,000 से 32,000 प्रति माह तक.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

मध्य विद्यालय शिक्षक (Middle School Teacher – कक्षा 6 से 8)

  • पे लेवल: 4 या 5 (25,500 से 81,100 रुपये)
  • इन-हैंड सैलरी: लगभग 32,000 से 38,000 प्रति माह तक.

उच्च माध्यमिक शिक्षक (High School Teacher – कक्षा 9 से 12)

  • पे लेवल: 7 (44,900 से 1,42,400 रुपये)
  • इन-हैंड सैलरी: लगभग 52,000 से 65,000 प्रति माह तक
  • सैलरी में अन्य भत्ते जैसे HRA, DA, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट आदि भी शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें- Youngest PhD Holder: कौन हैं 13 में ग्रेजुएशन, 22 में PhD करने वाली नैना? Table Tennis Star से Doctorate तक का सफर

BPSC Teacher के लिए डिग्री और योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • Primary Teacher: 12वीं पास, D.El.Ed या BTC और CTET/STET पास
  • Middle School Teacher: ग्रेजुएशन, B.Ed और STET पास
  • High School Teacher: पोस्ट ग्रेजुएशन, B.Ed और STET पास.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Prize Money: आईपीएल जीतने पर कितने करोड़ मिलते हैं? विनर टीम की पुरस्कार राशि पर Interview में भी पूछा जाता है सवाल

नोट: BPSC टीचर की नौकरी और सैलरी की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version