BSEB BIHAR BOARD EXAM 2025: बीएसईबी ने जारी किया कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
BSEB BIHAR BOARD EXAM 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा 2025 में कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं.छात्र ये कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pranav Aditya | August 19, 2024 12:24 PM
BSEB BIHAR BOARD EXAM 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा 2025 के बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है. छात्र अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.ऐसे छात्र जिन्हें अपने BSEB कक्षा 10वीं, 12वीं के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने की आवश्यकता है, वे इस काम को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर सकते है.छात्र अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम, लिंग, विषय, और अपनी जन्म तिथि में सुधार कर सकते हैं. आपको बता दें सुधार करने की प्रक्रिया छात्र 28 अगस्त 2024 तक पूरा कर सकते हैं.
BSEB BIHAR BOARD EXAM 2025: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती ना होने पर क्या करें
ऐसे छात्र जिनके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं होगी, उन्हें अपने विद्यालय के हेड को 24 अगस्त से पहले तक कार्ड पर प्रिंटेड डिक्लेरेशन अपलोड करना अनिवार्य होगा. इस डिक्लेरेशन के माध्यम से यह सुनिश्चित होगा कि कार्ड पर दर्ज सभी डिटेल्स सही हैं और उसमें किसी तरह की कोई भी त्रुटि नहीं है. इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य BSEB बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तैयारी को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए की जा रही है.