B Pharma से दें करियर को उड़ान, दवाओं की दुनिया का बनें एक्सपर्ट

B Pharma Course: बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) एक 4 साल का प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें दवाओं के निर्माण, प्रभाव और सही उपयोग के बारे में पढ़ाया जाता है. इसमें छात्र यह सीखते हैं कि कौन-सी दवा, कितनी मात्रा में और कैसे दी जानी चाहिए. यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी या मैथ्स लिया हो.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:26 PM
an image

B Pharma Course: बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी) एक ऐसा कोर्स है जो दवाइयों के उत्पादन और उनके इस्तेमाल से जुड़ा होता है. इस कोर्स में यह सिखाया जाता है कि दवाइयां कैसे बनाई जाती हैं, कैसे काम करती हैं और मरीजों को कौन-सी दवा, कितनी मात्रा में देनी चाहिए. B Pharma एक 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है, जो खासतौर पर उन छात्रों के लिए होता है जिन्होंने 12वीं में बायोलॉजी, फिजिक्स और कैमिस्ट्री या मैथ्स लिया हो.

B Pharma के फायदे

B Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी) एक प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है. जो दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा होता है. फार्मेसी उन सेक्टर्स में से हैं जो हमेशा डिमांड में रहते हैं क्योंकि बीमारी हेल्थकेयर और दवाइयों की जरूरत कभी खत्म नहीं होती. यही वजह है कि इस क्षेत्र में करियर लंबे समय तक सुरक्षित माना जाता है.

B Pharma करने के बाद आप सरकारी नौकरियों जैसे ड्रग इंस्पेक्टर फार्मासिस्ट रेलवे या सेना हॉस्पिटल जैसी जगहों पर काम कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव क्वॉलिटी कंट्रोल और रिसर्च जैसे कई विकल्प भी उपलब्ध हैं. इस कोर्स के बाद आप खुद की मेडिकल शॉप या फार्मेसी खोल सकते हैं और दवाइयों का होलसेल या रिटेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो M Pharma या फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में MBA करके रिसर्च टीचिंग या मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं.

B Pharma के बाद सैलरी

B Pharma करने के बाद शुरुआती सैलरी 20,000 से 40,000 रुपये प्रति माह हो सकती है. अनुभव बढ़ने के साथ यह एक लाख रुपये से ज्यादा तक भी जा सकती है. मल्टीनेशनल कंपनियों और विदेशों में भी रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं. फार्मासिस्ट के रूप में काम करते हुए आप मरीजों को सही दवा और सलाह देकर समाज की सेवा भी कर सकते हैं.

B Pharma Eligibility Criteria: कौन कर सकता है कोर्स?

B Pharma करने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स विषयों के साथ पढ़ाई की होनी चाहिए. कम से कम 50% अंक होना जरूरी होता है. कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है. अगर आप किसी आरक्षित वर्ग SC-ST, OBC से हैं तो कुछ कॉलेजों में न्यूनतम अंकों में छूट भी दी जाती हैं.

Top College for B Pharma : बी फार्मा के लिए टॉप कॉलेज

क्रमांककॉलेज का नामस्थानप्रकारविशेषताएं
1जामिया हमदर्ददिल्लीडीम्ड यूनिवर्सिटीउच्च रैंकिंग, रिसर्च में उत्कृष्टता
2इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT)मुंबईसरकारीकेमिकल और फार्मा रिसर्च में अग्रणी
3बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)वाराणसीकेंद्रीय विश्वविद्यालयमजबूत शैक्षणिक आधार, रिसर्च सुविधा
4पंजाब यूनिवर्सिटीचंडीगढ़सरकारीअनुभवी फैकल्टी, अच्छी प्लेसमेंट नेटवर्क
5BITS पिलानीपिलानी (राजस्थान)प्राइवेट/डीम्डइंडस्ट्री कनेक्शन, मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर
6AIIMS (एम्स)दिल्लीसरकारीमेडिकल और फार्मा रिसर्च का उत्कृष्ट केंद्र
7मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजकर्नाटकप्राइवेटविश्व स्तरीय लैब्स और इंटरनेशनल लिंकअप्स
8DIPSAR (दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज)दिल्लीसरकारीकिफायती फीस, मजबूत शिक्षा व्यवस्था

Entrance Exams for B pharma : बी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षाएं

B Pharma में एडमिशन के लिए कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जैसे NEET, MHT, CET, WBJEE, UPSEE और BITSAT जिनके जरिए कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कॉलेजों में दाखिला मिलता हैं.

ये भी पढ़ें: Best Career Option: डी फार्मेसी छात्रों के लिए नई राह, जानें एडमिशन से लेकर कमाई तक

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version