IIIT इलाहाबाद से पढ़ाई
बनारस की रहने वाली दिपांशी की स्कूलिंग होम टाउन से ही हुई है. उन्होंने BLW ब्रांच के सेंट जॉन्स स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. ICSE बोर्ड में शानदार रिजल्ट करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Allahabad) में एडमिशन लिया.
BTech IT की स्टूडेंट
दिपांशी सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) में बीटेक (BTech) कर रही हैं. वर्तमान में वे अपने बीटेक के प्री-फाइनल (Pre-Final) ईयर में हैं और टेक्निकल क्षेत्र में निरंतर सीखने व आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.
Banarasi Girl in Microsoft: ऐसे मिली माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री
आमतौर पर सबसे अच्छे प्लेसमेंट की बात करें तो बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच का नाम सामने आता है. हालांकि, दिपांशी को बीटेक आईटी ब्रांच से माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री मिली है. दिपांशी ने अपने LinkedIn प्रोफाइल मे अपने बारे में जानकारी साझा की है.
इस पोस्ट में वो कहती हैं, “मैं इस समय भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में बीटेक (आईटी) के तीसरे साल की छात्रा हूं. मुझे नई चीजें सीखने और समस्याओं का समाधान ढूंढने में दिलचस्पी है. मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जिससे असली जीवन की समस्याओं का हल निकल सके और लोगों को उसका सीधा फायदा हो. मेरा सपना है कि मैं ऐसे माहौल में काम करूं जहां मुझे सीखने, आगे बढ़ने और अपने हुनर को दिखाने का पूरा मौका मिले.”
Work Experience: दिपांशी का कार्य अनुभव
दिपांशी के अनुभव की बात करें तो उन्होंने मई 2025 में कर्नाटक स्थित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में इंटर्नशिप की है. इस दौरान उन्हें दुनिया की बड़े टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला. यहां उन्होंने रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए अपने तकनीकी और प्रोफेशनल कौशल को और निखारा. माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में इंटर्नशिप करना उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण रहा.
दिपांशी ने अपनी स्किल्स linkedin मे शेयर की हैं–
- C (programming language )
- Java script
- HTML
- Mysql
- Operating systems
- Object oriented programming
- Software development
- C++
- Engineering
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे, झारखंड की अमृता ने इस ब्रांच से Google में मारी एंट्री