Best Artificial Intelligence Courses 2025: 12वीं के बाद टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स, मिलती है High Salary

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप 12वीं के बाद किसी हाई डिमांड कोर्स की तलाश में हैं तो AI आपके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस लेख में जानिए Best Artificial Intelligence Courses 2025, जिससे आप लाखों-करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.

By Shubham | June 3, 2025 9:41 AM
an image

Best Artificial Intelligence Courses 2025 in Hindi: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. स्मार्टफोन में एलेक्सा हो या कार में ऑटो ड्राइविंग सिस्टम…यह सब AI का ही कमाल है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रीच के कारण अब भारत में भी AI प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है. अगर आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो AI कोर्स करके अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. यहां 2025 के कुछ बेस्ट ऑनलाइन AI कोर्सेस (Best Artificial Intelligence Courses 2025) के बारे में बता रहे हैं.

IIT मद्रास- AI और डेटा साइंस कोर्स (Best Artificial Intelligence Courses 2025)

IIT मद्रास के AI और डेटा साइंस कोर्स में AI की बेसिक जानकारी, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग की शुरुआत कराई जाती है. इसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • प्लेटफाॅर्म: swayam.gov.in
  • योग्यता: कोई भी ग्रेजुएट या स्टूडेंट
  • ड्यूरेशन: 12 सप्ताह
  • फीस: फ्री (सर्टिफिकेट के लिए ₹1000).

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

Google का फ्री मशीन लर्निंग क्रैश कोर्स (Artificial Intelligence Course)

अगर आप 12वीं के बाद गूगल के कोर्स कर करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो Google का यह कोर्स शुरुआती लोगों के लिए है, जिसमें वीडियो, कोडिंग प्रैक्टिस और असली प्रोजेक्ट मिलते हैं.

  • प्लेटफाॅर्म: developers.google.com
  • योग्यता: पायथन लैंग्वेज की जानकारी हो
  • ड्यूरेशन: 15 घंटे (सेल्फ-पेस्ड)
  • फीस: कुछ नहीं.

यह भी पढ़ें- Best Engineering Colleges in Hindi: इंजीनियरिंग के लिए ये काॅलेज हैं बेस्ट, Google और Microsoft में हाई पैकेज पर प्लेसमेंट

IIIT हैदराबाद- एडवांस्ड AI/ML सर्टिफिकेट (Artificial Intelligence Course)

IIIT हैदराबाद के एडवांस्ड AI/ML सर्टिफिकेट कोर्स में इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, एक्सपर्ट गाइडेंस और लाइव क्लासेज शामिल हैं. AI में नौकरी पाने वालों के लिए शानदार ऑप्शन है. इस कोर्स की जानकारी इस प्रकार है-

  • प्लेटफाॅर्म: TalentSprint
  • योग्यता: ग्रेजुएट या फाइनल ईयर स्टूडेंट
  • ड्यूरेशन: 6 महीने
  • फीस: 2 लाख रुपये (लगभग).

यह भी पढ़ें- Khan Sir Reception: हाथ पकड़े घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन, फेवरेट टीचर के रिसेप्शन में जुटा छात्रों का जमावड़ा

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का AI स्पेशलाइजेशन (Best AI Course in Hindi)

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का AI स्पेशलाइजेशन कोर्स प्रोफेसर एंड्रयू एनजी द्वारा तैयार किया गया है. यह कोर्स दुनियाभर में मशहूर है और इसमें प्रैक्टिकल लर्निंग और असाइनमेंट्स मिलते हैं. इस कोर्स की जानकारी इस प्रकार है-

  • प्लेटफाॅर्म: coursera.org
  • योग्यता: बेसिक कोडिंग और मैथ्स
  • ड्यूरेशन: 3–6 महीने
  • फीस: 3000 से 5000 रुपये प्रति महीना.

नोट- Best Artificial Intelligence Courses 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स शुरू करने से पहले योग्यता, फीस और कोर्स की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version