CSE-ECE नहीं, इस ब्रांच की बढ़ रही डिमांड, Admission के लिए लग रही लाइनें!
Top BTech Branch 2025 in Hindi: 2025 में BTech की दुनिया में अब CSE और ECE नहीं, बल्कि Artificial Intelligence और Data Science जैसी ब्रांच का जलवा है. लगातार बढ़ती इंडस्ट्री डिमांड और हाई पैकेज के चलते इस ब्रांच में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की लाइनें लग रही हैं. अब यही ब्रांच मानी जा रही है भविष्य की सबसे बड़ी जरूरत.
By Shubham | July 3, 2025 9:14 AM
Top BTech Branch 2025 in Hindi: 2025 में BTech के टॉप ब्रांच की बात करें तो अब Artificial Intelligence & Data Science (AI & DS) ने CSE और ECE को पीछे छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड और बीटेक एडमिशन पर आ रही रिपोर्ट्स में देखा गया है कि AI में मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन और NLP में एडमिशन के लिए काफी होड़ है. कई राज्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा है. आइए जानें BTech Artificial Intelligence 2025 के बारे में विस्तार से
Top BTech Branch 2025: बढ़ती इंडस्ट्री डिमांड और भविष्य की संभावनाएं
ग्लोबल AI मार्केट 2030 तक काफी आगे पहुंचने की उम्मीद है. भारत में 2026 तक AI और Data Science में एक मिलियन से अधिक नौकरियों की संभावना जताई जा रही है. इससे सामने आता है कि AI & DS में अविश्वसनीय अवसर मौजूद हैं.
Top BTech Branch 2025: क्यों कॉलेजों में बन रही होड़?
कई राज्यों के अलावा पुणे में AI-DS कोर्सेज की बढ़ी हुई लोकप्रियता ने इसकी सीटें डबल कर दीं गई हैं. अन्य शहरों में भी AI/DS और Data Science के कोर्स में स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट लगातार बढ़ रहा है.सरकारी और निजी दोनों कॉलेज अब AI-DS पर फोकस कर रहे हैं.