Best BTech College: Google और Apple जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट देता है यूपी का ये कॉलेज, JEE मेन स्कोर से पाएं एडमिशन
Best BTech College: अगर आपका सपना है टॉप टेक कंपनियों जैसे गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट में काम करना, तो उत्तर प्रदेश का MNNIT Allahabad आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. देश के टाॅप NITs में शामिल यह संस्थान न सिर्फ उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि यहां से पढ़े छात्र करोड़ों के पैकेज पर भी प्लेस्ड हो चुके हैं.
By Pushpanjali | April 21, 2025 10:54 AM
Best BTech College In Uttar Pradesh: अगर आप इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और आपका लक्ष्य है गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में नौकरी पाना, तो आपके लिए उत्तर प्रदेश का यह कॉलेज एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (MNNIT Allahabad) की, जो न सिर्फ देश के टॉप NITs में शुमार है, बल्कि यहां से पढ़े कई छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों में करोड़ों के पैकेज भी मिल चुके हैं.
क्या है MNNIT Allahabad?
MNNIT Allahabad, जिसे पहले Motilal Nehru Regional Engineering College (MNREC) कहा जाता था, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के अधीन एक तकनीकी संस्थान है. यह NIT समूह के अंतर्गत आता है और इसे “Institute of National Importance” का दर्जा प्राप्त है.
JEE Main स्कोर से होता है एडमिशन
अगर आप MNNIT में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको JEE Main परीक्षा में अच्छा स्कोर लाना होगा. एडमिशन प्रक्रिया JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से होती है, जहां आपकी रैंक और चुनी गई ब्रांच के आधार पर सीट अलॉट होती है. सामान्य वर्ग में CSE (Computer Science Engineering) जैसी ब्रांच के लिए काफी हाई रैंक की आवश्यकता होती है.
प्लेसमेंट में बनाता है टॉप रैंकिंग
MNNIT Allahabad का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां के छात्र हर साल गूगल, एप्पल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, गैलक्सो, आईबीएम, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेस्ड होते हैं. 2024 के प्लेसमेंट सीज़न में, कई छात्रों को ₹1 करोड़ से ऊपर के पैकेज ऑफर किए गए.
2023-24 में Highest Package: ₹1.18 करोड़ (गूगल द्वारा ऑफर किया गया)