हाई Salary के साथ जल्दी शुरू करना है करियर? 12वीं के बाद ये Course हैं Best

Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025: अगर आप 12वीं के बाद तुरंत करियर शुरू करना चाहते हैं और हाई सैलरी पाना चाहते हैं तो ये बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्सेस 2025 आपके लिए शानदार विकल्प हैं. ये कोर्स कम समय में स्किल सिखाते हैं और IT, हेल्थ, डिजाइन जैसे फील्ड में जल्दी नौकरी दिला सकते हैं.

By Shubham | July 25, 2025 2:38 PM
an image

Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025 in Hindi: अगर आपने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है और अब करियर की सही शुरुआत चाहते हैं तो लंबे डिग्री कोर्स का इंतजार करने की जरूरत नहीं. आज के समय में कई ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स हैं जो कम समय में हाई सैलरी, जॉब गारंटी और स्किल डेवेलपमेंट के बेहतरीन मौके देते हैं. खास बात ये है कि ये कोर्स 3 से 12 महीने के भीतर पूरे हो जाते हैं और आपको इंडस्ट्री में तुरंत एंट्री दिला सकते हैं. यहां आपको Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025 बताए जा रहे हैं जिनसे करियर को उड़ान दे सकते हैं.

Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025 क्यों चुनें?

  • कम समय में जॉब के लिए तैयार करते हैं
  • प्रोफेशनल स्किल्स को मजबूत करते हैं
  • कोर्स फीस कम होती है
  • कई कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं
  • करियर में जल्दी ग्रोथ के मौके मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग शुरू, Seat आवंटन Result कब?

Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025: सर्टिफिकेट कोर्स 

कोर्स का नामड्यूरेशनसंभावित सैलरी (INR)इंडस्ट्री/फील्डमोड (ऑनलाइन/ऑफलाइन)
Digital Marketing3-6 महीने20,000 – 50,000/माहIT/Marketingदोनों
Web Designing6 महीने25,000 – 60,000/माहIT/Designदोनों
Graphic Designing3-6 महीने20,000 – 45,000/माहMedia/Designदोनों
Data Entry Operator3 महीने15,000 – 30,000/माहAdmin/ITदोनों
Tally & GST Course3-6 महीने18,000 – 40,000/माहAccountsदोनों
Nursing Assistant6-12 महीने20,000 – 35,000/माहHealthcareऑफलाइन
Computer Application (DCA)6 महीने20,000 – 40,000/माहIT/Adminदोनों
Foreign Language (e.g. German, French)6-12 महीने30,000 – 60,000/माहTourism/BPOऑफलाइन/ऑनलाइन
Event Management3-6 महीने25,000 – 50,000/माहHospitalityदोनों
Photography6 महीने20,000 – 50,000/माहMedia/Freelanceऑफलाइन

Best Certificate Courses 2025 After 12th 2025 के फायदे

कई कोर्स ऐसे हैं जिनमें आप फ्रीलांसिंग या अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. जैसे- फोटोग्राफी, ग्राफिक डिज़ाइन या डिजिटल मार्केटिंग. डिजिटल और आईटी सेक्टर में सर्टिफिकेट कोर्स करने वालों की मांग लगातार बढ़ रही है. हेल्थकेयर और अकाउंटिंग जैसे फील्ड में भी शॉर्ट टर्म कोर्स करने से आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों जॉब के अवसर मिलते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • 12वीं पास छात्र किसी भी स्ट्रीम से (Science, Commerce, Arts)
  • पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम स्किल्स सीखने वाले स्टूडेंट्स
  • जो स्टूडेंट्स जल्दी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: डीयू एडमिशन Trend में छा गए ये कोर्स, देखें Top-3 में छात्रों की क्या है पसंद?

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version