CA क्या होता है?
CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक ऐसा प्रोफेशन है जो टैक्स, ऑडिट, अकाउंटिंग और बिजनेस फाइनेंस से जुड़ा होता है. यह कोर्स ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा कराया जाता है. CA बनने के लिए आपको तीन लेवल (Foundation, Intermediate, Final) पास करने होते हैं, और साथ ही आर्टिकलशिप यानी इंटर्नशिप भी करनी होती है.
CA की जिम्मेदारियों में टैक्स रिटर्न फाइल करना, कंपनियों का ऑडिट करना, फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करना और बिजनेस को सलाह देना शामिल है. इस कोर्स की अवधि लगभग 4 साल होती है. एक फ्रेशर CA को सालाना 7 से 12 लाख तक सैलरी मिल सकती है, जबकि टॉप फर्म्स में ये पैकेज 25-30 लाख तक भी जा सकता है.
CS क्या होता है?
CS यानी कंपनी सेक्रेटरी, एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें कंपनी के कानूनी और नियामक पहलुओं को संभालना होता है. यह कोर्स ICSI (Institute of Company Secretaries of India) द्वारा संचालित होता है. CS बनने के लिए भी तीन स्टेज (CSEET, Executive, Professional) पास करनी होती है.
CS की मुख्य जिम्मेदारी कंपनी की लीगल कंप्लायंस, बोर्ड मीटिंग्स की तैयारी, नियम-कानून का पालन और स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद बनाए रखना होती है. इस कोर्स को पूरा करने में लगभग 2.5 से 3 साल लगते हैं. एक फ्रेशर CS को 5 से 8 लाख तक सालाना सैलरी मिलती है, जबकि अनुभवी CS को 15-20 लाख तक का पैकेज भी मिल सकता है.
CMA क्या होता है?
CMA यानी कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट, एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें कंपनी की लागत, बजट और मुनाफे की योजना पर फोकस किया जाता है. यह कोर्स ICMAI (Institute of Cost Accountants of India) द्वारा कराया जाता है. इसमें भी Foundation, Intermediate और Final जैसे तीन स्टेज होती हैं.
CMA की जिम्मेदारियों में कॉस्ट एनालिसिस, बजटिंग, प्रॉफिट प्लानिंग और फाइनेंशियल कंट्रोल शामिल होते हैं. इस कोर्स की अवधि करीब 3 से 4 साल होती है. फ्रेशर CMA को 6 से ₹10 लाख तक सैलरी मिलती है, जबकि अनुभव बढ़ने पर 20 लाख या उससे अधिक का पैकेज मिल सकता है.
पढ़ें: Success Story: बिहार के धीरज का गजब जुनून, जॉब से जुटाई कोचिंग की फीस, सीए फाइनल में रचा इतिहास
Best Commerce Career in Hindi: कौन-सा कोर्स चुनें?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में रुचि रखते हैं. अगर आपको टैक्स और ऑडिटिंग पसंद है तो CA आपके लिए बेहतर विकल्प होगा. अगर आपको कॉर्पोरेट लॉ, रूल्स एंड रेगुलेशन और गवर्नेंस में रुचि है तो CS चुनें. वहीं अगर आपको बिजनेस कॉस्ट, बजट और प्रॉफिट एनालिसिस में रुचि है तो CMA आपके लिए सही रहेगा. यहां के सभी कोर्स बेहतरीन हैं और सभी को उनके क्षेत्र और अनुभव के हिसाब से पैसा मिलता है.
यह भी पढ़ें: CA Topper: दोस्तों ने दी फीस, बिहार के बेटे ने सीए फाइनल में गाड़ा झंडा